नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। सिनेमा जगत के सुपरसटारर किंग खान यानि शाहरूख खान आज अपना 58वां बर्थडे मना रहे हैं। वहीं अभिनेता अपनी आगामी फिल्म डंकी को लेकर सुर्खियों में हैं। शाहरूख खान के बर्थडे को और भी ज्यादा स्पेशल बनाने के लिए फिल्म मेकर्स ने उनकी फिल्म की पहली झलक जारी की है। इस झलक को देखने के बाद फैंस और भी ज्यादा एक्साइटिड हो गए हैं। बताया जा रहा है क मेकर्स ने आज ‘डंकी ड्रॉप 1’ से पर्दा उठाया है, यह दर्शकों को राजकुमार हिरानी की अनोखी दुनिया की एक झलक देता है, जो कि चार दोस्तों और उनके विदेश तक पहुंचने की उनकी खोज की एक दिल छू लेने वाली कहानी है।
जीवन बदल देने वाली यात्रा की झलक
डंकी ड्रॉप 1 उनके सपनों को साकार करने के लिए शुरू की जाने वाली अनोखी लेकिन जीवन बदल देने वाली यात्रा की झलक है। वास्तविक जीवन के अनुभवों से प्रेरित, डंकी प्यार और दोस्ती की शानदार कहानी है।
साथ ही इस वीडियो में बोमन ईरानी, तापसी पन्नू, विक्की कौशल, विक्रम कोचर, अनिल ग्रोवर और शाहरुख खान सहित शानदार कलाकारों द्वारा निभाए गए रंगीन किरदारों के साथ एक रोलरकोस्टर सवारी पर ले जाएगा।
बता दें कि जियो स्टूडियोज़, रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट और राजकुमार हिरानी फिल्म्स की प्रस्तुति, इस फिल्म को राजकुमार हिरानी और गौरी खान द्वारा निर्मित किया गया है। राजकुमार हिरानी के साथ अभिजात जोशी और कनिका ढिल्लों द्वारा लिखित इसे लिखा गया है।