- जिले में दो लाख लोगों को योगा जोड़ने का प्रशासन का दावा
जनवाणी संवाददाता |
शामली: मंगलवार को आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जनपद में मुख्य आयोजन जिला प्रशासन एवं आयुष विभाग के संयुक्त तत्वावधान में करनाल रोड स्थित एमएस फार्म में किया गया। योग दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री एवं मुख्य अतिथि रजनी तिवारी ने दीप प्रज्वलन कर किया।
पंतजलि से प्रशिक्षक करण सिंह मलिक व कुमुद शर्मा ने मुख्य अतिथि तथा जनप्रतिनिाियों के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारियों एवं योग दिवस में प्रतिभाग कर रहे साधकों को योग प्रोटोकल के अनुसार योगाभ्यास कराया गया।
इस अवसर पर सांसद कैराना प्रदीप चौधरी, एमएलसी वीरेंद्र सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष सत्येंद्र तोमर, पूर्व विधायक तेजेंद्र निर्वाल, जिलाधिकारी जसजीत कौर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव, सीडीओ शंभूनाथ तिवारी, अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार आदि मौजूद रहे।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1