Wednesday, January 8, 2025
- Advertisement -

संपूर्ण औद्योगिक आस्थान अब शामली कोतवाली क्षेत्र का हिस्सा

  • उद्यमियों की मांग पर शासन का अहम फैसला, एएसपी ने दी जानकारी
  • कमिश्नर डा. लोकेश एम. अध्यक्षता में मंडलीय उद्योग बंधु की मीटिंग
  • चीनी मिलों में प्रदूषण की शिकायत पर तीन दिन में मांग जांच रिपोर्ट

जनवाणी संवाददाता |

शामली: मंडलायुक्त सहारनपुर डा. लोकेश एम. ने मंडलीय उद्योग बंधु की बैठक में शामली जनपद की तीनों चीनी मिलों से होने वाले प्रदूषण की शिकायत पर तीन दिन के अंदर जांच कर रिपोर्ट तलब की है, वहीं उद्यमियों की मांग पर शामली के संपूर्ण औद्योगिक आस्थान को शामली कोतवाली क्षेत्र में शामिल किए जाने की जानकारी भी दी गई। पहले औद्योगिक आस्थान कैराना और कोतवाली में विभाजित हो रहा था। साथ ही, शहर के विजय चौक से औद्योगिक आस्थान तक कैराना मार्ग चौड़ीकरण के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए।

शामली कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में शुक्रवार को मंडलायुक्त सहारनपुर डा. लोकेश एम. की अध्यक्षता में मंडलीय उद्योग बंधुओं की अहम बैठक हुई। बैठक में सहारनपुर व शामली के उद्यमियों ने प्रमुखता से अपने-अपने जनपदों की उद्योगों से संबंधित समस्याओं को कमिश्नर के समक्ष उठाया। आईआईए, चेप्टर सहारनपुर के चेयरमैन ने नवादा रोड पर गांव फतेहपुर जट तक जलनिकासी के लिए नाला न होने से उत्पन्न समस्याओं को उठाते हुए निर्माण की मांग की।

इस पर अधिकारी ने बताया कि नाला निर्माण के लिए नगर निगम सहारनपुर द्वारा 13 लाख का टेंडर जारी कर आगामी 10 नवंबर को निविदा आमंत्रित की गई है। इसके अलावा पिलखनी औद्योगिक क्षेत्र में चकरोड व नाला निर्माण हेतु भूमि मूल्यांकन न होने के कारण यूपीसीडा द्वारा भुगतान किए जाने आ रही समस्या को उठाया गया। इस मामले में एसडीएम सदर, सहारनपुर ने यूपीसीडा को आख्या भेज दी है। साथ ही, नए उद्यमियों को औद्योगिक इकाइयों के लिए भूमि आवंटन की मांग उठाई गई। जिस पर कमिश्नर ने कहा कि वे अगले सप्ताह मौका मुआयना करेंगे। इसलिए अधिकारी डिटेल के साथ मौके पर मिलें। यह भूमि 66 एकड़ बताई गई है। इसके अलावा पिलखनी औद्योगिक क्षेत्र को 5 किमी दूरी पर हाइवे से जोड़ने और मार्ग रिपेयर व चौड़ीकरण मांग उठाई गई।

मंडलायुक्त डा. लोकेश एम. ने बिंदुवार समीक्षा करते हुए उद्योग बंधु द्वारा लंबे समय से बताई जा रही पुलिस चौकी औद्योगिक क्षेत्र कंडेला के अंतर्गत आने वाले संपूर्ण औद्योगिक क्षेत्र को शामली कोतवाली से जोड़ने की मांग उठाई। इस पर अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने अवगत कराया कि शासन द्वारा निर्णय लेते हुए उक्त क्षेत्र को शामली कोतवाली से लिंक कर दिया गया है। उप्र संयुक्त उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष अंकित गोयल ने विजय चौक से औद्योगिक क्षेत्र तक जर्जर विद्युत लाइन की समस्या उठाई।

इस पर एसई रामकुमार ने बताया कि एक स्थान पर 150 मीटर व दूसरे स्थान 250 मीटर की विद्युत लाइन जहां समस्या थी, उसको चेंज कर दिया गया है। आईआईए के कोषाध्यक्ष अभिनव बंसल ने औद्योगिक क्षेत्र में शट्डाउन की समस्या उठाई। इस पर एसई ने बताया कि उक्त लाइन से औद्योगिक क्षेत्र के अलाव देहात क्षेत्र को भी आपूर्ति होती है जिस कारण कई बार देहात में फाल्ट के कारण शटडाउन लेना पड़ता है। अभिनव बंसल ने निकिता पेपर्स प्राइवेट लिमिटेड में 2 मेगावाट बढ़ाए जाने के लिए करीब आठ माह पूर्व आवेदन करने के बाद भी आज तक लोड न बढ़ाए जाने का मामला प्रमुखता से रखा, जिस पर अधीक्षण अभियंता कोई सकारात्मक जवाब नहीं दे पाए।

89

इस पर मंडलायुक्त डा. लोकेश एम. ने अधीक्षण अभियंता को हर हाल में तीन दिन के अंदर लोड बढ़ाने से संबंधित कार्यवाही पूरी करने के निर्देश दिए।

आईआईए, चेप्टर शामली के चेयरमैन अनुज गर्ग ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में करीब 150 औद्योगिक इकाईयां हैं। फायर हादसे के समय जाम के कारण फायर ब्रिगेड समय से नहीं पहुंच पाती इसलिए औद्योगिक आस्थान, कंडेला में फायर स्टेशन की स्थापना की जाए। इस पर मुख्य अग्नि शमन अधिकारी ने बताया कि नवोदय विद्यालय के समीप फायर स्टेशन के लिए भूमि आरक्षित है, वहां पर फायर स्टेशन बनने के बाद औद्योगिक आस्थान की दूरी महज 4-5 किमी रह जाएगी।

इस पर मंडलायुक्त ने औद्योगिक क्षेत्र के आसपास फायर स्टेशन के लिए भूमि चयन की कार्यवाही करते हुए फायर स्टेशन स्थापन के निर्देश दिए। शहर के विजय चौक से औद्योगिक क्षेत्र तक कैराना मार्ग के चौड़ीकरण के लिए मंडलायुक्त ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को एस्टीमेट बनाने के निर्देश दिए। इसके अलावा जीएसटी विभाग द्वारा छापेमारी के दौरान व्यापारियों एवं उद्यमियों के उत्पीड़न, औद्योगिक आस्थान का सीमा विस्तार तथा ट्रैफिक पुलिस द्वारा व्यापारियों एवं उद्यमियों के जबरन चालान करने के मामले उठाए गए। एएसपी ओपी सिंह ने जबरन चालान की कार्यवाही से इंकार करते हुए नियमानुसार चालान की बात कही।

बैठक में जिलाधिकारी जसजीत कौर, मुख्य विकास अधिकारी शंभूनाथ तिवारी, संयुक्त आयुक्त निदेशक सहारनपुर अंजू रानी, सहायक आयुक्त उद्योग डा. बनवारी लाल, अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह, आईआईए चेप्टर शामली के चेयरमैन अनुज गर्ग, लघु उद्योग भारतीय के जिलाध्यक्ष अंकित गोयल, आईआईए संरक्षक अशोक बंसल, आईआईए के पूर्व चेयरमैन अशोक कुमार मित्तल, आलोक जैन, चरत बंसल, अभिनव बंसल, आशीष जैन, आयुष बंसल, विशाल गुप्ता आदि उद्यमियों के अलावा यूपी सीडा, विद्युत विभाग, प्रदूषण, फायर, एलडीएम समेत अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

चीनी मिलों से प्रदूषण पर रिपोर्ट तलब

आईआईए, चेप्टर शामली के कोषाध्यक्ष अभिनव बंसल ने शहर में अपर दोआब शुगर मिल, शामली के कारण छाई के कारण होने वाले वायु प्रदूषण की समस्या को उठाया। अभिनव ने बताया कि छाई के कारण गन्ना पेराई सीजन में आवासों के अंदर तक चीनी मिल की छाई पहुंचती है। इस पर मंडलायुक्त डा. लोकेश एम. प्रदूषण विभाग के अवर अभियंता को आज ही शामली चीनी मिल जाकर जांच करने और उसके बाद ऊन व थानाभवन चीनी मिल की भी प्रदूषण संबंधी जांच कर तीन दिन के अंदर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

औद्योगिक इकाइयों का किया निरीक्षण

मंडलायुक्त डा. लोकेश एम. ने मंडलीय उद्योग बंधु की बैठक के बाद के बाद औद्योगिक क्षेत्र खेड़ीकरमू में इकाइयों का निरीक्षण किया। मैसर्स अमर स्प्लिंट प्राइवेट लिमिटेड के निरीक्षण के दौरान इकाई निदेशक अनुज गर्ग ने अपनी इकाई में आयुक्त को निरीक्षण कराते हुए माचिस उत्पादन, पेपर कप,आइसक्रीम स्टिक, अगरबत्ती के संबंध में अवगत कराते हुए बताया कि यहां तैयार माल की सप्लाई भारत के अलावा कई देशों में हो रही है जिसकी मंडलायुक्त ने सराहना की। इस अवसर पर जिलाधिकारी जसजीत कौर, एसडीएम शामली विशु राजा, एसडीएम कैराना शिव प्रकाश यादव, संयुक्त आयुक्त निदेशक सहारनपुर अंजू रानी, सहायक आयुक्त उद्योग डा. बनवारी लाला आदि मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

नववर्ष पर IRCTC लेकर आया है पुरी के साथ कोणार्क घूमने का सुनहरा मौका

जनवाणी ब्यूरो | लखनऊ: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन...

स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने महाकुम्भ प्रयागराज के लिये किया प्रस्थान

स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल...

Sakat Chauth 2025: सकट पर करें ये उपाय, संतान की उम्र होगी लंबी

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Makar Sankranti 2025: मकर संक्रांति पर खुलेगी इन राशियों की किस्मत, रुके हुए काम होंगे पूरे

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img