जनवाणी संवाददाता |
धामपुर: 32 यूपी बीएन एनसीसी धामपुर के कमान अधिकारी कर्नल जीसी उपाध्याय के दिशा-निर्देशन में बटालियन से समृद्ध विद्यालयों में कंट्रीब्यूशन टू वर्ड्स जी-20 प्रेसिडेंसी विषय पर एनसीसी कैडेट्स के बीच वाद-विवाद तथा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गयी।
जिसमें आरएसएम इंटर कॉलेज, राधा इंटर कॉलेज, देवता डिग्री कॉलेज मोरना, लक्ष्य डिग्री कॉलेज, एलएम पीजी कॉलेज आदि के कैडेट्स ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में आए कैडट्सों ने पर्यावरण संरक्षण विषय पर अपने-अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि यदि हम चाहे तो अपने आसपास के पर्यावरण को सुरक्षित रख सकते हैं। ताकि हम और हमारा कल सुरक्षित रह सके। कार्यक्रम में बटालियन के प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल, होम बहादुर गुरुंग का विशेष सहयोग रहा।
पूरी खबर पढ़ने के लिए पढ़ें दैनिक जनवाणी