Thursday, May 29, 2025
- Advertisement -

ड्रोन कैमरों से लैस चाक-चौबंद रहेगी पुलिस व्यवस्था

  • भारत बंद का लेकर पुलिस प्रशासन ने भी कमर कसी

जनवाणी ब्यूरो |

शामली: कृषि कानूनों को रद्द किए जाने की मांग को लेकर मंगलवार को भारत बंद के आहवान को लेकर पुलिस ने भी कमर कस ली है। ड्रोन कैमरों से लेस पुलिस और पीएसी बल की चाक चौबंद व्यवस्था रहेगी।

अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मंगलवार को भारत बंद के आहवान के बाद किसानों और विभिन्न संगठनों द्वारा जनपद में भी बंद का आहवान किया गया। जिसके लिए पुलिस ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है। कहीं भी किसी को शांति व्यवस्था भंग नहीं करने दी दिया जाएगा।

जोनल और सैक्टर मजिस्ट्रेट की व्यवस्था लागू है। इसके अलावा तीन सीओ, नौ थाना प्रभारी, 60 हैड कांस्टेबल, 122 कांस्टेबल, 75 होमगार्ड, एक कंपनी एक प्लाटून पीएसी, 6 क्यूआरटी टीमें तैनात रहेगी। इसके अलावा ड्रोन कैमरों से नजर रखी जाएगी। पुलिस अधीक्षक और अपर पुलिस अधीक्षक लगातार जनपद में भ्रमण शील रहेंगे। कोई व्यापारी अपनी मर्जी से दुकानें बंद करता है तो ठीक वरना जबरन दुकानें बंद कराने या अभद्रता करने पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: दहेज लोधी पति ने महिला को गला दबाकर उतारा मौत के घाट

जनवाणी संवाददाता मेरठ: ब्रह्मपुरी के गौतम नगर में बुधवार की...

Saharanpur News: सहारनपुर पुलिस की हुई वाहन चोरों से मुठभेड़ गोली लगने से एक बदमाश घायल

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: कुतुबशेर थाना पुलिस की शातिर वाहन...
spot_imgspot_img