जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: बहुजन मुक्ति पार्टी के पश्चिमांचल प्रदेश महासचिव एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष आरडी गादरे ने कहा कि प्रत्येक मूल निवासी अपने कारोबार, नौकरी या जो भी काम करते हैं किसान आंदोलन व देशहित में भारत बंद रखने में सहयोग करें।
आरडी गादरे ने कहा कि बामसेफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बहुजन भारत क्रांति मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक वामन मेश्राम व राष्ट्रीय अध्यक्ष वीएल मातंग के आदेशानुसार भारत सरकार को किसान विरोधी काले कानून के विरोध में समस्त मूल निवासियों का आवाहन किया जाता है कि वह मंगलवार यालि आठ दिसम्बर को भारत बंद करने में सहयोग करे।
क्योंकि, 5 जून 2020 को भारत सरकार ने पूंजीपतियों के पक्ष में भारतीय किसानों से दगाबाजी करते हुए तीन कानून बनाया है जो पूर्णतया भारतीय किसानों के हित में नहीं है।
इसीलिए समस्त देश प्रेमी नागरिकों व किसानों का सहयोग करने के लिए आह्वान किया जाता है कि हम लोग स्वयं एक दिन किसानों के सहयोग के लिए भारत बंद में अपने काम धंधे से छोड़कर परिवार में व्यतीत करें तभी हमारा भारत किसान के लिए क्रांतिकारी साबित हो पाएगा।
इसे भी पढ़ें…
‘मूल निवासी लें संकल्प, भारतीय लोकतंत्र और संविधान की रक्षा करते रहेंगे’
‘मूल निवासी लें संकल्प, भारतीय लोकतंत्र और संविधान की रक्षा करते रहेंगे’