Thursday, April 17, 2025
- Advertisement -

जीवन की जागीर

SAMVAD


तर्कशास्त्र के विद्वान पंडित रामनाथ ने नवद्वीप के पास एक निर्जन वन में विद्यालय स्थापित किया था। उसमें वे विद्यार्थियों को शास्त्रों का ज्ञान दिया करते थे। उस समय कृष्ण नगर में महाराज शिवचंद्र का शासन था। महाराज नीतिकुशल होने के साथ विद्यानुरागी भी थे। उन्होंने पंडित रामनाथ की चर्चा सुनी। उन्हें यह जानकर दु:ख हुआ कि ऐसा महान विद्वान गरीबी में दिन काट रहा है।

महाराज स्वयं वहां गए। रामनाथ जी ने उनका उचित स्वागत किया। राजा ने उनसे पूछा, ‘पंडित प्रवर! मैं आपकी क्या मदद करूं?’ पंडित जी ने कहा, ‘राजन! भगवत्कृपा ने मेरे सारे अभाव मिटा दिए है, अब मैं पूर्ण हूं।’ राजा कहने लगे, ‘मैं घर खर्च के बारे में पूछ रहा हूं।’ पंडित जी बोले, ‘घर के खर्च के बारे में गृहस्वामी मुझसे अधिक जानती हैं। यदि आप को कुछ पूछना हो तो उनसे पूछ लें।’ राजा पंडित जी के घर गए और साध्वी गृहिणी से पूछा, ‘माता जी घर खर्च के लिए कोई कमी तो नहीं है?’ उस परम साध्वी ने कहा, ‘महाराज! भला सर्व समर्थ परमेश्वर के रहते उनके भक्तों को क्या कमी रह सकती है?’ राजा बोले, ‘फिर भी माता जी…।’ साध्वी बोलीं, ‘महाराज! कोई कमी नहीं है।

पहनने को कपड़े हैं, सोने के लिए बिछौना है। पानी रखने के लिए मिट्टी का घड़ा है। खाने के लिए विद्यार्थी सीधा ले आते हैं। भला इससे अधिक की जरूरत भी क्या है?’ राजा ने आग्रह किया, ‘देवी, हम चाहते हैं कि आप को कुछ गांवों की जागीर प्रदान करें। इससे होने वाली आय से गुरुकुल भी ठीक तरह से चल सकेगा और आप के जीवन में भी कोई अभाव नहीं होगा।’ उत्तर में वह वृद्धा ब्राह्मणी मुस्कराई और कहने लगीं, ‘प्रत्येक मनुष्य को परमात्मा ने जीवन रूपी जागीर पहले से ही दे रखी है। जो जीवन की इस जागीर को संभालना सीख जाता है, उसे फिर किसी चीज का कोई अभाव नहीं रह सकता।’


janwani address 7

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Gold- Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, जानें आज के ताजा रेट

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Meerut News: डॉ स्वाति सिंह की पुस्तक इल्यूजन एन इनर डिस्कवरी का लोकार्पण

जनवाणी ब्यूरो | मेरठ: अखिल भारतीय उत्कर्ष साहित्य मंच के...

Tech Tips: अब UPI सिर्फ ट्रांजैक्शन का नहीं, कमाई का भी जरिया! घर बैठे कमाएं पैसा

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

West Bengal: मुर्शिदाबाद हिंसा की जांच तेज, स्पेशल टीम गठित, NCW की टीम पीड़ितों से करेगी मुलाकात

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img