Sunday, May 18, 2025
- Advertisement -

परिंदा भी नहीं मार सकेगा पर, ऐसा होगा इंतजाम

  • बीट कांस्टेबल व इलाके के चौकी इंचार्ज के कंधों पर होगा पूरा सिक्योरिटी सिस्टम

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: त्योहारों पर चॉकचौबंद सुरक्षा के लिए एसएसपी के निर्देश पर ब्लूप्रिंट तैयार कर लिया गया है। बाजारों की सुरक्षा को लेकर मेरठ पुलिस एक साथ कई प्लानों काम करेगी। इसमें बाजारी सुरक्षा के अलावा बाजारों में छेड़खानी की घटनाओं से निपटने व उनको रोकने के लिए भी फुलप्रूफ प्लान तैयार किया जा रहा है। इस को किसी भी समय एक्टिवेट किया जा सकता है। सुरक्षा इंतजामों का ब्लू प्रिंट बनाते समय पुलिस अफसरों ने शहर सराफा बाजार को केंद्र में रखा है। इसके अलावा ऐसे संस्थान जहां से बड़े कैश की आवाजाही होती है उन पर भी फोकस रख गया है। साथ ही तमाम सीओ व थानेदारों भी इस दौरान अलर्ट मोड पर रहेंगे।

एसएसपी डा. विपिन ताडा ने बताया कि त्योहारों पर सुरक्षा इंतजामों के केंद्र में थाने के संबंधित बाजार के चौकी इंचार्ज व बीट कांस्टेबल रहेंगे। उनको निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने बाजारों के तमाम व्यापारी नेताओं, रात में ड्यूटी करने वाले बाजारों के चौकीदारों की पूरी जानकारी मोबाइल नंबर के साथ उनके पास होने चाहिए। बीट कांस्टेबल और चौकी इंचार्ज के मोबाइल नंबर भी बाजार के प्रमुख व्यापारियों व चौकीदार के पास मौजूद होने चाहिए। सभी प्रमुख बाजारों खासतौर से जहां मेले सजते हैं, वहां की भौगोलिक स्थित मसलन प्रवेश व निकास द्वारा के अलावा वहां आने जाने के जो अन्य रास्ते होते हैं उनकी भी पूरी जानकारी होनी चाहिए।

जहां मेले लगते हैं या अधिक भीड़ रहती है। ऐसे बाजारों को लेकर दरअसल पुलिस का प्लान है कि प्रवेश व निकास द्वारा पर त्योहार के दौरान अस्थायी पुलिस चौकी सरीखी व्यवस्था बना दी जाए। इसके अलावा तमाम बाजारों व्यापार संघों से आग्रह किया गया है कि बाजारों में प्रमुख स्थानों पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरों को दुरुस्त रखे। साथ ही सभी क्षेत्राधिकारियों व थानेदारों को भी इस दौरान अलर्ट रखा जाएगा। सबसे ज्यादा जोर फील्ड में मौजूदगी पर दिया जाएगा। लगातार फुट मार्च को कहा गया है। साथ ही सीओ स्तर के अधिकारी बाजार के प्रमुख व्यापारियों से लगातार संपर्क बनाए रहे।

शहरभर की गलियों में घूमे एसएसपी

एसएसपी डा. विपिन ताडा शुक्रवार की रात थाना देहलीगेट क्षेत्र के शहर सराफा समेत तमाम बाजारों की गलियों में घूमें। उन्होंने व्यापारियों व बाजार के चौकीदारों व सुरक्षा गार्डों से भी बात की। उन्होंने भौगोलिक स्थिति का जायजा लिया।
उन्होंने बताया कि आगामी धनतेरस व दीपावली समेत तमाम पर्व के मद्देनजर सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा की जा रही है। तथा सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था, पिकेट ड्यूटी, सीसीटीवी कैमरे आदि के संबंध में समीक्षा की गई

तथा आगामी त्योहारों को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को और अत्यधिक चॉक चौबंद बनाने के लिए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इन इलाकों का भ्रमण करने के बाद उन्होंने पुलिस के अधिकारियों के साथ बैठक की। सुरक्षा इंतजामों पर चर्चा की गई। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक नगर आयुष विक्रम सिंह, पुलिस अधीक्षक यातायात राघवेन्द्र मिश्रा भी मौजूद रहे।

29 से 31 अक्टूबर तक शहर में लागू होगा रूट डायवर्जन

दीपावली पर्व के मद्देनजर शहर में 20 से 31 अर्द्धरात्रि उपरांत तक रूट डायवर्जन रहेगा। इसके लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है। किस इलाके से होकर वाहनों को गुजारा जाएगा इसका ब्लूप्रिंट तैयार किया जा रहा है। टैÑफिक पुलिस का प्रयास है कि त्योहार भी मना लिया जाए और गाड़ियों के पहिये भी न रुकें। दीपावली को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने भी तैयारी शुरू कर दी है। 29 से 31 अक्टूबर तक शहर के प्रमुख बाजार मेले का रूप ले लेंगे। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस रूट डायवर्जन का मन बना रही है।

अफसरों का कहना है कि रूट डायवर्जन के बाद मेला परिसर में कोई वाहन प्रवेश नहीं कर पाएगा। कोशिश यही हो रही है कि मेले में आने वाले लोगों के वाहनों के लिए भी अलग पार्किंग तैयार कर दी जाए। एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्रा ने बताया कि दीपावली पर शहर के प्रमुख बाजारों को सजाया जाता है। महंगी लाइट लगाई जाती हैं। ऐसे में अगर वाहन चलेंगे तो इन लाइटों को नुकसान पहुंच सकता है। शुक्रवार को ट्रैफिक पुलिस ने आबूलेन और बेगमपुल व्यापार संघ के साथ बैठक की, जिन्होंने 29 से 31 अक्टूबर तक बाजार में मेला होने की जानकारी दी है। इसको ध्यान में रखते हुए प्लान तैयार किया जा रहा है।

संभवत: 29 अक्टूबर से रूट डायवर्जन लागू हो जाएगा। इसके बाद किसी तरह का वाहन सोतीगंज से आगे नहीं जा सकेगा। बड़े वाहनों को आउटर से गंतव्य की ओर भेजा जाएगा। बाजार में आने वाले लोगों के लिए भी दो अस्थाई पार्किंग संचालित कराने की व्यवस्था हो रही है। उन्होंने बताया कि एक तरफ बेगमपुल नाले के किनारे पार्किंग बनेगा तो दूसरी तरफ जीआईसी के मैदान में पार्किंग बनाने की तैयारी है। इसी तरह की स्थिति सेंट्रल मार्केट की है। यहां भी रूट डायवर्जन प्लान लागू हो जाएगा और फिर वाहन प्रतिबंधित कर दिए जाएंगे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

राहु का राशि परिवर्तन आज: मीन से कुंभ में गोचर, जानिए आपकी राशि पर क्या पड़ेगा प्रभाव

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Rahul Vaidya: ‘जोकर’ कहने के बाद अब राहुल वैद्य के बदले सुर! विराट कोहली से कहा शुक्रिया

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img