- भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने शासन से की शिकायत
- बीएसयूपी आवासीय योजना के तहत बनाए गए हैं आवास
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: डूडा ने अब से सात साल पहले बीएसयूपी आवासीय योजना के तहत लगभग 1500 आवासों का निर्माण करवाया था। इनमें से दायमपुर व डाबका में 576 आवासों का निर्माण कार्य पूरा भी कर लिया गया, लेकिन इसके बावजूद इन आवासों का आज तक भी आवंटन न होना डूडा की कार्यप्रणाली को कटघरे में खड़ा कर रहा है। इस मामले में भारतीय जनता पार्टी (अल्पसंख्यक मोर्चा) ने शासन के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है और इनके आवंटन का मामला उठाया है।
पार्टी नेताओं का कहना है कि डूडा ने गरीब परिवारों के लिए 2015 में बीएसयूपी आवासीय योजना के तहत मकानों का निर्माण करवाया था। बताया जाता है कि इनमें से मात्र 80 आवासों का ही आवंटन पात्र लाभार्थियों को किया गया जबकि बचे हुए आवास अभी तक भी पात्र लाभार्थियों को आवंटित नहीं किए गए हैं। भाजपा नेता काजी शादाब ने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को भेजी गइ शिकायत में आरोप लगाया है कि इस योजना में पात्र लाभार्थियों का चयन हुए चार वर्ष बीत चुके हैं लेकिन आवंटी मारा मारा फिर रहा है।
ज्ञापन में कहा गया है कि यदि उक्त मकानों का आवंटन न किया गया तो उक्त आवास इस्तेमाल किए बिना ही जर्जर हो जाएंगे। इस मामले में भाजपा नेता पिछले वर्ष दिसम्बर में सूडा के निदेशक को सारी स्थिति से अवगत करा चुके हैं जिसके बाद सूडा के निदेशक ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर इस मामले में हस्तक्षेप का अनुरोध किया था।
भाजपा नेताओं का आरोप है कि इतना लम्बा समय बीतने के बाद भी डूडा के परियोजना अधिकारी ने इस मामले को अधर में लटका रखा है। भाजपा नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि डूडा ने उक्त आवासों का शीघ्र पात्र लाभार्थियों को आवंटन न किया तो वो डूडा अधिकारियों के खिलाफ आन्दोलन करेंगे।