Friday, September 20, 2024
- Advertisement -

सात करोड़ खर्च के बाद भी सर्वे के नाम पर खामियों का पुलिंदा

  • पहले आनप-शनाप बिल फिर ठीक करने के नाम पर काटी जा रही गृहस्वामियों की जेब

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: सात करोड़ खर्च करने के बाद भी जीआईएस सर्वे के नाम पर सिर्फ और सिर्फ खामियां ही खामियां सामने आ रही हैं। नगर निगम अफसरों की इस कारगुजारी की शिकायत भाजपा नेता व पूर्व पार्षद अजय गुप्ता ने सीएम योगी से भी की है। साथ ही उन्होंने अनाप-शनाप बिल भेजकर उन्हें ठीक किए जाने के नाम पर धन उगाही के गंभीर आरोप लगाए हैं। भाजपा नेता का आरोप है कि निगम अफसरों ने सर्वे के नाम पर छह करोड़ रुपये ठिकाने लगाने का इंतजाम कर लिया है।

इतनी बड़ी रकम का ठेका दिया गया है तो यह बात गले नहीं उतरती कि बहती गंगा में हाथ ना धोए जाएं। इस मामले को लेकर निगम अफसरों को कठघरे में खड़े करने वाले भाजपा नेता अजय गुप्ता ने बताया कि सर्वे के नाम पर केवल धन उगाही की जा रही है। इसकी शुरुआत पहले चरण से ही हो गयी है। होना यह था कि घर-घर जाकर सर्वे करते, लेकिन यह ना होकर गृह स्वामी को गृहकर बढ़ाने का भय दिखाकर अंधाधुंध उगाही की जा रही है।

जीआईएस के सर्वे के नाम से चल रहे उगाही के खेल से केवल पब्लिक ही दशहत में नहीं है बल्कि इस सर्वे से निगम के कुछ अफसर निर्वाचित पार्षद व महपौर भी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। सीएम को भेजे पत्र में मामले की सीबीआई से जांच कराए जाने की मांग की गई है। आवासीय व गैर आवासीय संपत्तियों पर गृहकर निर्धारण के नाम पर सर्वे कराने वाले नगर निगम के अफसर व सर्वे करने वाली कंपनी तथा उसके कर्मचारियों पर भारी भरकम गृह कर कर भय दिखा कर अवैध उगाही के आरोप लग रहे हैं।

इस मामले के सामने आने के बाद भाजपाइयों में उबाल है। इसको निगम अफसरों का सूबे की योगी सरकार को बदनाम करने वाला कृत्य बताया जा रहा है। मामले के सामने आने के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता अजय गुप्ता ने जांच करायी। उन्होंने बताया कि आवासीय व गैर आवासीय संपत्तियों पर गृहकर निर्धारण के नाम पर कराया जीआईएस सर्वे खामियों के पुलंदे के अलावा कुछ नहीं। यह सर्वे मैसर्स आईटीआई लि. एयूएनआईके आईटी सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड एंड मार्ग इन्फोटेक कराया जा रहा है। अजय गुप्ता ने खुलासा किया ऐसे प्रकरण बड़ी संख्या में हैं जो नगर निगम के अफसरों के समक्ष लाए गए और उनमें फिर पैसा वापस कराया गया,

लेकिन दुख की बात यह है कि तमाम खामियों के बाद भी नगर निगम प्रशासन इसको लागू करने पर उतारू है। इसको लेकर पूरे महानगर में असंतोष व्याप्त है। जो अफसर इसको लागू करने पर उतारू हैं वह यह नहीं समझ रहे कि उनके इस कृत्य से आम जनता में योगी सरकार के प्रति गलत संदेश जाएगा। या फिर यह मान लिया जाए कि ऐसे अफसर विपक्षी दलों के इशारे पर योगी सरकार को बदनाम करने की साजिश का हिस्सा हैं।

खामियों की है लंबी फेहरिस्त

  • सर्वे मौके पर जाकर नहीं किया गया है। कुछ सरकारी डाटा उठाकर उसके आधार पर इसको किया गया है।
  • सर्वे से पूर्व इसकी सूचना निर्वाचित सदन के प्रतिनिधियों को नहीं दी गयी जो सदन के प्रति अफसरों का गंभीर अपराध है।
  • महानगर में 90 वार्ड हैं आरोप है कि सर्वे करने वाली फर्म ने महज 50 वार्ड का डाटा देकर हाथ झाड़ लिए हैं। सभी 90 वार्ड का डाटा दिया जाना चाहिए।
  • सर्वे करने वाली कंपनी ने आवासीय व गैर आवासीय संपत्तियों का अलग-अलग डाटा भी प्रस्तुत नहीं किया है। जिसकी वजह से भ्रम की स्थिति बनी हुई है।
  • स्वकर प्रणाली 2004 से आवासीय व 2013 से गैर आवासीय भवनों पर लागू की गयी है। ऐसी संपत्तियों पर भी पुन गृहकर लागू किया जो नियम विरुद्ध है।
  • नगर निगम की अनेक संपत्तियों खासतौर से महानगर के कई कूड़ा घरों जैसी संपत्तियों पर भी सर्वे करने वाली कंपनी ने गृहकर आरोपित किया है।
  • जिन संपत्तियों पर पुराना भारी भरकम टैक्स है, उन्हें नया नंबर देकर नई संपत्ति दिखाने का गुनाह कर सर्वे करने वाली कंपनी ने राजस्व नुकसान का अपराध किया है।
  • जो गृहकर दाता पहले से नगर निगम को हाउस टैक्स देते आ रहे हैं उनको भी नया नंबर देकर नयी संपत्तियों में शुमार कर दिया गया है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कितनी अंधेरगर्दी मचायी है।
What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Khatron Ke Khiladi Season 14: खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 के विनर का नाम हुआ लीक, जानिए कौन होगा विनर

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Baghpat News: अखिलेश विरोध तो केजरीवाल नकारात्मक राजनीति करते हैं: त्रिवेंद्र सिंह रावत

जनवाणी संवाददाता | बागपत: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार...

अनार में लगने वाले कीट और उनकी रोकथाम

अनार के अंदर सूत्रकृमि या निमैटोड का संक्रमण होता...

कीटनाशक स्प्रे में बरतें सावधानी

किसान भाई खेतों में कीटनाशकों का छिड़काव एवं बुरकाव...
spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here