- चुभती और चिलचिलाती धूप ने किया नागरिकों को हलकान
जनवाणी संवाददाता |
मोदीपुरम: तेज हवाओं के रुख ने गर्मी के एहसास को दिन भर कम तो किए रखा, लेकिन उमस भरी गर्मी का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। दिन भर लोग इसके प्रकोप के कारण पसीना पसीना रहे। हालांकि तेज हवाएं चलती रही, लेकिन गर्मी के एहसास को कम नहीं कर सकी।
अगस्त के महीने में जिस तरह से उमस का प्रकोप देखने को मिल रहा है। उससे साफ जाहिर हो रहा है कि अभी गर्मी का प्रकोप बना रहेगा। हालांकि मौसम वैज्ञानिक संकेत दे रहे हैं कि अब धीरे-धीरे मौसम में बदलाव होगा। राजकीय मौसम वैधशाला पर मंगलवार को दिन का अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
अधिकतम आर्द्रता 74 एवं न्यूनतम आर्द्रता 57 प्रतिशत दर्ज की गई। हवा सुबह छह और शाम को 10 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चली। मौसम वैज्ञानिक डा. एन सुभाष का कहना है कि फिलहाल मौसम में उमस का प्रकोप रहेगा। हालांकि मौसम में बदलाव के संकेत भी मिल रहे हैं।