जनवाणी संवाददाता |
शामली: शहर में अधिशासी अभियंता दिवतीय कार्यालय में शॉर्ट सर्किट से लगी आग के कारण आठ लेपटॉप समेत रिकार्ड और कार्यालय में रखा सभी सामान जलकर राख हो गया। दमकल विभाग ने घंटों की मशक्कत कर आग पर किसी तरह काबू पाया था।
क्या कहते है आपके सितारे साप्ताहिक राशिफल 08 मई से 14 मई 2022 तक || JANWANI
मंगलवार—बुधवार की दरमियानी रात में शामली में कैराना रोड स्थित विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता कार्यालय पर शॉर्ट सर्किट से आग लगना बताया गया है। बताया गया है कि कार्यालय में रखा सभी रिकार्ड, आठ लेपटॉप, फर्नीचर, उपकरण आदि सभी कुछ जलकर राख हो गया।
रात में चौकीदार की सूचना पर विदृदुत विभाग के अधिकारी कर्मचारी और दमकल विभाग मौके पर पहुंचे। घंटों की मशक्कत कर दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया गया था। इस मामले में कोई भी अधिकारी रिकार्ड आदि के बारे में जानकारी के बाद ही कुछ बताने की बात कह रहे हैं।