- गांव खेड़ा कुरतान में घर में घुसकर किया था हमला
जनवाणीं संवाददाता |
कांधला: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के निर्देश पर थाना कांधला पुलिस ने हत्या के प्रयास मामले के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपियों के वर्तमान प्रधान नौशद के भाई पूर्व प्रधान अरशद पुत्र अकबर, सनेजर पुत्र हनीफ, हक्कम पुत्र हनीफ तथा फान्ना उर्फ इरफान पुत्र सोखा निवासीगण गांव खेड़ा कुरतान हैं।
क्या कहते है आपके सितारे साप्ताहिक राशिफल 08 मई से 14 मई 2022 तक || JANWANI
आरोप है कि मंगलवार को कांधला थाना पर आरिफ पुत्र जमील गाव के ही अरशद, सनेजर, हक्कम, फान्ना उर्फ इरफान अय्युब एवं बाबर द्वारा घर में घुसकर लाठी-डंडों, धारदार हथियार से अपने ऊपर हुए जानलेवा हमले के आरोप लगाते हुए थाना कांधला पर तहरीर दी थी
। पुलिस ने तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था। तभी से पुलिस हमलावरों की गिरफ्तार के लिए प्रयासरत थी।