जनवाणी संवाददाता |
फलावदा: कस्बे के एक पेट्रोल पंप पर नौकरी करने वाले युवक कि अधिक शराब पीने से मौत हो गई। परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया।
जानकारी के मुताबिक कस्बे का निवासी मोहित एक पेट्रोल पंप पर नौकरी करता था। बताया गया है कि वह शराब का आदी था।बुखार होने के बावजूद उसने गत रात्रि में शराब पीकर वह सो गया। सवेरा होने पर उसकी पत्नी ने जगाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं उठा।
बताया गया है कि वह शराब के कारण मौत के मुंह में समा गया। शराब ने उसे मौत की नींद सुला दिया। मृतक के परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर, बिना पोस्टमार्टम कराए ही उसका दाह संस्कार कर दिया। यह मामला नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस ने घटना के प्रति अनभिज्ञता जताई है।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1