- कांवड़ यात्रा के दौरान तिरपाल ढककर शराब बेचने के दिये आदेश
जनवाणी संवाददाता |
मुजफ्फरनगर : आबकारी विभाग द्वारा कावड़ मार्ग पर पड़ने वाली मदिरा दुकानों के अनुज्ञापियों के साथ बैठक कर उन्हें निर्देश दिये गये गये कि कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर शराब की दुकानों पर तिरपाल ढककर शराब बेची जाये।
जिले के सभी आबकारी निरीक्षकों की उपस्थिति में आयोजित बैठक में देशी शराब, विदेशी मदिरा, बीयर की फुटकर दुकानों एवं मॉडल शॉप दुकानों को 17 जुलाई से प्रत्येक दशा में तिरपाल व पर्दाे से ढकवाया जाने के लिए निर्देशित किया गया।
देशी शराब एवं माडलशाप दुकानों पर संचालित कैन्टीन को 20 जुलाई से कांवड समाप्ति तक पूर्णतः बन्द रखे जाने तथा मदिरा दुकानों पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे प्रत्येक दशा में क्रिया शील रखने के आदेश दिये गये। इसके अलावा दुकानों के आस-पास सफाई पर विशेष ध्यान रखे जाने के लिए भी निर्देशित किया गया।
जिला आबकारी अधिकारी ने कहा कि मदिरा दुकानों पर विशेष रूप से रेट लिस्ट, टोल फ्री नम्बर 14405 एवं व्हाटसएप
नं0 9454466019 स्पष्ट पठनीय रूप प्रदर्शित किया जाये। कांवड मार्ग पर मदिरा दुकानों को सांकेतिक करते हुए समस्त साईन बोर्ड भी ढ़कवाया जाये। दुकानों पर भीड़ इकठ्ठा न हो और न ही कोई भी व्यक्ति दुकान के आस-पास खड़ा होकर शराब पीने पाये। उन्होंने कहा कि समस्त मदिरा की बिक्री पीओएस मशीन के माध्यम से ही की जाये एवं दुकानों पर किसी भी दशा में ओवर-रेटिंग न होने पाये का भी विशेष ध्यान रखा जाये। उन्होंने सभी अनुज्ञापियों से अनुरोध किया कि वह स्वयं इस बात का संज्ञान ले किसी उनकी दुकान से कांवड यात्रियों को कोई असुविधा न हो।