Tuesday, July 9, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh Newsलखनऊ / आस-पासअधिशासी अधिकारी रेणुका यादव ने स्कूली बच्चों का बढ़ाया हौसला

अधिशासी अधिकारी रेणुका यादव ने स्कूली बच्चों का बढ़ाया हौसला

- Advertisement -

नगर पंचायत उनवल के नागरिकों से सैग्रीगेटेट बेस्ट देने के लिए किया अपील: रेणुका यादव ईओ

जनवाणी संवाददाता |

लखनऊ/खजनी: शासन एवं जिलाधिकारी के निर्देश पर खजनी तहसील के नगर पंचायत उनवल में स्वच्छ अमृत महोत्सव 2 अक्टूबर तक चलने वाले स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत आज नगर में स्थित सभी विद्यालयों में सिंगल यूज पॉलीथिन के प्रतिबंध ठोस अपशिष्ट कचरा प्रबंधन लोगों द्वारा जलाशयों नालियों तथा चौराहा पर कूड़ा न फेंकने लोगों को प्रेरित करने के लिए चित्रकला निबंध एवं क्राफ्ट प्रतियोगिता का का आयोजन किया साथ ही एटीएस इंटरनेशनल स्कूल टेकवार में चल रहे प्रतियोगिता में अधिशासी अधिकारी रेणुका यादव ने भाग लिया और बच्चों का हौसला बढ़ाया।

33 8

अधिशासी अधिकारी रेणुका यादव ने बताया अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को 2 अक्टूबर के दिन नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा सम्मानित किया जाएगा साथ ही नगर पंचायत उनवल के लोगो से अपील किया कि सैग्रीगेटेट बेस्ट आप लोग देने में सहयोग करे।

इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष उमाशंकर निषाद,संतोष राम त्रिपाठी(सभासद) ,अवधेश शुक्ला(डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर),सुमित जी प्रिंसिपल एटीएस स्कूल) उपेंद्र सिंह(नगर पंचायत कंप्यूटर ऑपरेटर), लिपिक बृज मोहन,राजेन्द्र गौड़ तथा सफाई नायक भरत कुमार के साथ-साथ समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments