जनवाणी ब्यूरो |
हरिद्वार: प्रेमनगर आश्रम में चिराग वेंचर्स व सिडकुल मैनुफेक्चरर्स एसोसिएशन उत्तराखंड द्वारा तीन दिवसीय उघोगिक प्रदर्शनी का शुभारम्भ सिडकुल मनुफक्चरर्स एसोसिएशन उत्तराखंड के पदाधिकारियों व चिराग वेंचर्स टीम द्वारा दीप प्रज्जलन कर किया गया l
प्रदर्शनी में सरकारी विभागों ने आमजन को सरकारी की नयी योजनाओं को बताने के लिए प्रतिभाग किया। नॉर्थेर्न रेलवे, उत्तराखंड जैव विभाग, मत्सत्य पालन, गढ़वाल मंडल विकास निगम लिमिटेड, रेशम निदेशालय , उद्योग निदेशालय, एकिकप आजीविका सहयोग प्रयोजना उद्यान एवं खाद प्रशिक्षण विभाग, जिला सहकारी बैंक, उद्योगों में विज़ार्ड कम्प्रेस्सोर्स, पैक इम्पेक्स, वर्दमान इंडस्ट्रीज, सेफ़गार्ड इंडस्ट्रीज कलर लिफेंसइन्सेंस कृष्णा इंजीनियरिंग व 60 लगभग उद्योगों ने प्रतिभाग किया हैl
हरिंद्र गर्ग, अध्यक्ष एसएमए युवा महासचिव राज अरोड़ा ने कहा की कोरोना महामारी के दौरान सभी विभागों व उद्योगों को बहुत हानि हुई है। इस प्रदर्शनी द्वारा हम फिर से सब विभागों व आमजन एवं व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा देने का प्रयास कर रहे हैं।
चिराग वेंचर्स के डायरेक्टर तुषार अग्रवाल ने कहा इस प्रदर्शनी का उद्देश्य महामारी के बाद इस आयोजन द्वारा उद्योगों व व्यापारियों को आपस में सामंजस्य बनाने व सरकार की नयी नीतियों से सभी को अवगत करना बताया। सभी से आयोजन को सफल बनाने की अपील की।
कल प्रदर्शनी के दूसरे दिन का शुभारम्भ सतपाल महाराज, कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड सरकार द्वारा किया जायेगा। सभी उद्योगों से निवेदन है की समय से आकर हमारे आयोजन को सफल बनाने में सहयोग करेl
सिडकुल मैनुफक्चरर्स एसोसिएशन उत्तराखंड से मनमोहन जैन , संरक्षक , रणजीत जालान, राजेंद्र त्यागी – सीनियर वाईस चेयरमैन, आशीष गुप्ता कोषाध्यक्ष, लोकेश लोहिया, मुकुल चंद्र, अजीत सक्सेना, सुमीत अग्रवाल, अश्वनी खुराना, निखिल गोयल, राहुल सिंघवी व सभी पदाधिकारियों ने शुभारम्भ कराया। सभी प्रतिभागी प्रदर्शकों का उत्साहवर्धन व स्वागत कियाl