Saturday, May 10, 2025
- Advertisement -

फर्जी कार्यकारिणी पर जताया आक्रोश, पढ़ें पूरी खबर

जनवाणी संवाददाता ।

बड़ौत: क्षेत्र के गांव किशनपुर में जनता वैदिक कॉलेज की नई कार्यकारिणी को लेकर हुई पंचायत में आक्रोश जताया गया। वक्ताओं ने कहा कि बिना चुनाव के फर्जी तरीके से बनी प्रबंध समिति सं संस्था का कभ भला नहीं हो सकता। नई कार्यकारिणी के खिलाफ संस्था के आजीवन सदस्यों ने एकजुट होने का आह्वान किया।

सोमवार को किशनपुर गांव में आयोजित पंचायत में बोलते हुए आजीवन सदस्य कुलतार सिंह ने कहा कि फर्जी तरीके से बिना किसी चुनाव के जेवी कालेज की प्रबंध समिति के अध्यक्ष जगबीर सिंह व मंत्री मोनिका राणा ने 2021 को एक फर्जी चुनाव कर विश्वविद्यालय में जमा कराई। जबकि संस्था में वर्ष 2015 के बाद आज तक कोई भी चुनाव नहीं हुआ।

नया चुनाव करवाने के लिए वीरेंद्र पाल सिंह लोहड्डा ने अपनी प्रबंध समिति का कार्यकाल पूर्ण होने से पूर्व मार्च 2020 में चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ करा दी गई थी। जिस पर जिला प्रशासन ने तीन बार रोक लगाई। उन्होंने कहा कि इस फर्जी कार्रवाई से संस्था के आजीवन सदस्य आहत है। सभी मे भारी आक्रोश है।

इस मौके पर देशपाल सिंह, विनोद कुमार, अमरपाल सिंह, राहुल तोमर, मनीष तोमर, राजेंद्र सिंह, शिवकुमार आदि लोग रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Abhinav Shukla: भारत-पाक तनाव पर चुप अभिनेताओं पर भड़के अभिनव शुक्ला, बोले-‘अब भी चुप हो?’

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img