Thursday, May 22, 2025
- Advertisement -

एक्टर जय भानुशाली को इस वीडियो के लिए मिली धमकी, कहा-हमारी उसको वॉर्निंग है कि वो..

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। बीते दिनों एक्टर और होस्ट जय भानुशाली ने एक वीडियो शेयर किया। जिसके बाद अब एक्टर को माफी मांगने के लिए कहा जा रहा है। बताया जा रहा है कि, जय भानुशाली ने राखी सावंत और फैजान अंसारी की प्रेस कॉन्फ्रेंसिंग का वीडियों शेयर किया है। जिसे देखकर जय हंसी से फूले नहीं समा रहे। मगर उस वक्त फैजान का कोई रिएक्शन नहीं आया।

47

धमकी देते हुए मांगी मांगने के लिए कहा

लेकिन जब यह फैजान ने देखी है तो वह काफी भड़क गए हैं। और एक्टर को धमकी देते हुए मांगी मांगने के लिए कहा है। इस वीडियो के साथ जय ने कैप्शन भी दिया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि, भाई मैं तो हार गया। राखी का रिएक्शन पसंद आया, वो भी बेचारी शॉक्ड थी।’

49

दरअसल, मीडिया से बात करते हुए फैजान अंसारी बोले कि जय भानुशाली ने वीडियो पर जिस तरह से रिएक्ट किया, वह उन्हें पसंद नहीं आया। उन्होंने कहा, ‘देखिए जय भानुशाली तो इतना बड़ा नाम नहीं है। वो एंकरिंग करता है तो, एंकरिंग में भी वो मनीष पॉल तक नहीं बन पाया। बॉलीवुड में उसकी कोई पहचान नहीं है।

50

फिर भी अगर वो अपने पेज में डाल के, राखी सावंत या फैजान अंसारी को इस्तेमाल करके अरबों व्यूज दे दिए हैं, तो हमारी उसको वॉर्निंग है कि वो तुरंत पोस्ट डिलीट करें, माफी मांगें, नहीं तो हम मानहानि का केस करने जा रहे हैं जय भानुशाली पर, 10 दिनों के अंदर।’

फैजान अंसारी और राखी सावंत प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक साथ बैठे

 इस वीडियो में फैजान अंसारी और राखी सावंत प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक साथ बैठे हैं। यह कॉन्फ्रेंस आदिल खान दुर्रानी के खिलाफ की जा रही है। इस दौरान फैजान बोलते-बोलते रोने लग जाते हैं। वहीं, इस बात पर फैजान ने कहा ​है कि, मुझे एकदम से रोना इसलिए आया था क्योंकि मेरे पैसे इसमें फस गए हैं

51

तो मुझे समझ में नहीं आया… मुझे ये लग रहा था… एक उम्मीद दिख रही थी, आप जानते हैं इतने सब मीडिया थे, इतनी बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस थी, मुझे उम्मीद थी कि हां, अब मेरे पैसे वापस आ जाएंगे, तो उस फीलिंग में आ गए, थोड़ा इमोशनल बंदा भी में हूं, तो वो वजह आ गई।’

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut-Sardhana News: आंधी तूफान लेकर आया आफत,बिजली के पोल टूटे बत्ती गुल, पेड़ गिरने से लगा जाम

जनवाणी संवाददाता |सरूरपुर/रोहटा : बुधवार की देर शाम अचानक...

Meerut News: HIIMS अस्पताल पर किडनी ठीक करने के नाम पर पच्चीस लाख की ठगी का आरोप

जनवाणी संवाददाता |जानी खुर्द: चौधरी चरण सिंह कावड़ मार्ग...
spot_imgspot_img