जनवाणी संवाददाता |
चांदपुर: भट्टे पर मजदूरी करने आये मजदूर युवक की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से युवक की हुई मौत। चांदपुर क्षेत्र के गांव मिर्जापुर बेला में सचिन कुमार का भट्टा है 20 दिन पूर्व जट मुझेड़ा जिला मुज्जफरपुर नगर निवासी निखिल कुमार पुत्र धर्मेन्द्र कुमार भट्टे पर मजदूरी करने के लिए आया था।
रविवार की सुबह जब भट्टे पर ट्रैक्टर ट्राली में ईट भरते समय ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन लाइन की चपेट में मजदूर आ गया। मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए और उसके साथियों ने निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया।
जहां नाजुक हालत देखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया या उपचार के दौरान निखिल की मौत हो गई। निखिल की मौत की खबर उनके परिजनों को दी गई परिजन चांदपुर के लिए हुए रवाना। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव भेजा।
अधिक जानकारी के लिए पढ़ें दैनिक जनवाणी