Wednesday, July 3, 2024
- Advertisement -
HomeDelhi NCRमिल्टन कंपनी के नाम से बना रहा था नकली प्रेशर कुकर, जानिए-...

मिल्टन कंपनी के नाम से बना रहा था नकली प्रेशर कुकर, जानिए- फिर क्या हुआ ?

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: दिल्ली के हर्ष विहार थाना क्षेत्र में मिल्टन कंपनी के नकली प्रेशर कुकर भारी मात्रा में मैन्युफैक्चर किए जाने की खबर मिली थी।

यहाँ क्लिक करें और पढ़ें एफआईआर—-

गुप्त सूत्रों से ज्ञात हुआ कि वहां 2 फैक्ट्री हैं जो भारी मात्रा में मिल्टन कंपनी के नकली प्रेशर कुकर की मैन्युफैक्चरिंग कर रही हैं। दिल्ली इंटेलिजेंस यूनिट की टीम के अधिकृत अधिकारी अनुराग चौहान के साथ मिल्टन कंपनी के अधिकृत अधिकारी अधिवक्ता अर्जुन सिंह अहलावत, संदीप लटियान और संजय चौधरी भी मौके पर पहुंचे।

75

दिल्ली इंटेलिजेंस यूनिट और कंपनी के अधिकृत अधिकारी करावल नगर इंडस्ट्रियल एरिया में जब पहुंचे तो वहां अरविंद कुमार नामक आदमी की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट मिली, जहां की भारी मात्रा में नकली प्रेशर कुकर और उनका पैकेजिंग मैटेरियल प्राप्त हुआ। उसके बाद दूसरी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट करावल नगर गांव में थी जो जितेंद्र कुमार की थी वहां पर भी काफी मात्रा में मिल्टन के नकली प्रेशर कुकर और उनका पैकेजिंग मैटेरियल प्राप्त हुआ।

74

दिल्ली इंटेलिजेंट यूनिट और कंपनी मिल्टन कंपनी के अधिकृत अधिकारियों द्वारा रेड की गई तो दोनों ही फैक्ट्रियों पर 578 नकली मिल्टन कंपनी के प्रेशर कुकर और 550 मिल्टन कंपनी के नकली पैकेजिंग को सीज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

72

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments