-
उत्तराखंड में हुई 21वी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप
जनवाणी संवाददाता |
फलावदा: देहरादून में आयोजित 21वीं उत्तराखंड राज्य निशानेबाजी में फलावदा के शूटर मोहम्मद आसिफ ने लक्ष्य साधकर गोल्ड मेडल हासिल किया है।इस उपलब्धि को लेकर कस्बे में खुशी का माहौल है।
निशानेबाजी में कॅरियर बना रहे कस्बे के मूल निवासी आसिफ सैफी ने देहरादून में आयोजित निशाने बाजी प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करके गोल्ड मेडल हासिल किया है। उन्होने बताया कि देहरादून में गत 27 जुलाई से शुरु हुई 21वी उत्तराखंड स्टेट निशाने बाजी प्रतियोगिता में करीब 3 हज़ार शूटर शामिल हुए। सभी ने अच्छे प्रयास किए। उन्होंने 50 मीटर राइफल प्रॉन में लक्ष्य के मुताबिक स्कोर दर्ज कराया।
कस्बे के निशानेबाज मोहम्मद आसिफ का कहना है कि उनका मकसद निशानेबाजी में अपने मुल्क का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करना है।प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण में मुख्य अतिथि सूबे के डीजीपी अशोक कुमार के अलावा विधानसभा अध्यक्ष कुंवर प्रणव सिंह, अंतर्राष्ट्रीय शूटिंग कोच सुभाष राणा, पूर्व खेल मंत्री नारायण सिंह राणा आदि तमाम हस्तियां शामिल हुईं। कस्बे के निशानेबाज मोहम्मद आसिफ को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया।
फलावदा के निशानेबाज द्वारा गोल्ड मेडल जीतने की खबर से कस्बे में खुशी की लहर है। गौरतलब है कि गत वर्ष उत्तराखंड में हुई बीसवीं स्टेट चैंपियनशिप में भी फलावदा के इस निशानेबाज ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1