नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। मशहूर कोरियोग्राफर और फिल्ममेकर फराह खान इन दिनों अपने व्लॉग्स को लेकर चर्चा में रहती हैं। अक्सर वे बॉलीवुड सेलेब्स के घर जाती हैं या उन्हें अपने घर बुलाती हैं और इन मुलाकातों को अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर करती हैं। हाल ही में फराह अपने कुक दिलीप के साथ बाबा रामदेव से मिलने उनके आश्रम पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने बाबा से लंबी बातचीत की और योग, फिटनेस समेत कई मुद्दों पर चर्चा की। मुलाकात के बीच फराह ने मजाकिया अंदाज में बाबा रामदेव की तुलना बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान से कर दी। जानिए उन्होंने क्या कहा।
‘तो आप और सलमान खान एक जैसे हैं’
फराह खान ने अपने व्लॉग में दिखाया कि वो कुक दिलीप के साथ बाबा रामदेव से मिलने पहुंची हैं। इसमें फराह ने कहा, “तो आप और सलमान खान एक जैसे हैं, वह 1BHK में रहते हैं और बाकी सबके लिए महल बनाते हैं।’ उनकी इस मजाकिया टिप्पणी से रामदेव और फराह हंस पड़े।
फराह ने की ये टिप्पणी
व्लॉग में देखा जा सकता है कि बाबा रामदेव, फराह खान को अपने आलीशान आश्रम को दिखाते नजर आते हैं। इसी दौरान रामदेव अपनी सादगीपूर्ण जीवनशैली की बात करते हैं। साथ ही कहते हैं, ‘हमने लोगों के रहने के लिए महल रखा है और अपने लिए झोपड़ी।’ इसी पर फराह खान ने सलमान खान से जोड़कर जवाब दिया, तो बाबा रामदेव ने सहमति जताते हुए कहा, ‘हां, ये बात तो सही है।’
फराह खान के करियर की बात करें
फराह खान के करियर की बात करें, तो उन्हें हाल ही में बिग बॉस 19 में वीकएंड वार पर होस्ट करते देखा गया था। उन्होंने सलमान खान की गैरमौजूदगी में ये जिम्मा उठाया था। इसके अलावा फराह और दिलीप के कुकिंग व्लॉग्स पिछले कुछ साल में बहुत लोकप्रिय हुए हैं। इन व्लॉग्स में फराह और दिलीप मशहूर हस्तियों के घर जाकर लजीज खाना बनाते हैं और मजेदार बातचीत करते हैं। इसके अलावा हाल ही में फराह ने अपने कुक दिलीप के साथ एक ट्रैवल शो शुरू किया है, जो वह अपने यूट्यब चैनल पर शेयर करती हैं।

