Sunday, August 17, 2025
- Advertisement -

कौशल्या योजना ट्रेनिंग ले चुके ट्रेनियों को दी विदाई

जनवाणी संवाददाता |

थानाभवन: कौशल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्या योजना के ट्रेनिंग पार्टनर संस्था भ्रष्टाचार विरोधी संगठन (एनजीओ) ने गुरुवार को प्रथम बैच 28 विद्यार्थियों को वेलकम किट वितरण की। जिसमें विद्यार्थियों के लिए ड्रेस, किताब, कॉपी, पेंसिल, रबर, बैग इत्यादि आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई गई।

गुरुवार को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन शामली से अमित यादव ने सभी विद्यार्थियों को वेलकम किट भेट की। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि यह योजना उन बेरोजगार विद्यार्थियों के लिए है जो पढ़ने लिखने के बाद काफी प्रयास करने के बाद भी बिना सिफारिश के व बिना अनुभव के रोजगार प्राप्त नहीं कर पाते हैं।

क्योंकि उन्हें कोई रोजगार देने के लिए कोई कंपनी तैयार नहीं होती। इसलिए इस योजना में ट्रेनिंग करने के उपरांत सभी विद्यार्थियों को रोजगार प्राप्त होता है। यह योजना की ट्रेनिंग बिल्कुल निशुल्क है जिसमें विद्यार्थियों के लिए रहने खाने की सुविधा के साथ-साथ 100 प्रतिशत रोजगार की गारंटी भी है।

संस्था के लक्ष्य के सापेक्ष मात्र 28 सीटें खाली हैं जिसमें विद्यार्थियों का चयन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जा रहा है। कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष अतुल ज्ञानचंद, प्रोजेक्ट हेड कनिका मिश्रा , कवल्टी हेड नेहा रानी, सैंटर मैनेजर कुलदीप कुमार एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Saharanpur News: ऑपरेशन सवेरा ले जाएगा नशे के अंधकार से जीवन के उजाले की ओर, नशे के सौदागरों पर कसा जाएगा शिकंजा

सहारनपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सहारनपुर परिक्षेत्र...

Janmashtami 2025: कब और कैसे करें जन्माष्टमी व्रत का पारण? जानें शुभ समय और विधि

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

RRB सेंट्रल रेलवे मुंबई भर्ती 2025: 2418 अप्रेंटिस पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, जल्द करें आवेदन

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img