Thursday, April 18, 2024
- Advertisement -
- Advertisement -

प्रधान पद के 525 और जिला पंचायत सदस्य के 49 पर्चे ख्ररीदे
-बीडीसी के 227 तथा ग्राम पंचायत सदस्यों के खरीदे 196 पर्चे
शामली । त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 के लिए नामांकन पत्रों की ब्रिकी तेज हो गया है। जनपद की 230 ग्राम पंचायतों में प्रधान पद के चुनाव के लिए अभी तक 525 नामांकन पत्रों की खरीद हो चुकी है। जबकि क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 227 व ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 196 नामांकन पत्रों की खरीद हो चुकी है। जिला पंचायत की 19 वार्डो के सदस्य पद के लिए 49 नामांकन पत्र खरीदे जा चुके हैं।
गुरुवार तक जनपद के पांचों ब्लॉकों क्षेत्रों में ग्राम प्रधान के पदों के लिए 525 नामाकंकन पत्रों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों के लिए पद के लिए 227 तथा ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए 196 नामांकन पत्रों की ब्रिकी हो गई। जबकि जिला पंचायत सदस्य के लिए 49 पर्चों की ब्रिकी हुई है। थानाभवन ब्लॉक में क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 73, प्रधान पद के लिए 141, ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 20, कैराना ब्लॉक के लिए क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 67, प्रधान पद के लिए 118, ग्राम पंचायत के लिए 49,कांधला ब्लॉक में क्षेत्र पंचायत के लिए 16, प्रधान पद के लिए 71 तथा ग्राम पंचायत के लिए 94 व जिला पंचायत के लिए 49 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। शामली ब्लॉक मेें क्षेत्र पंचायत के लिए 33, प्रधान पद के लिए 61 तथा ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए 21, ऊन ब्लॉक में क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 38, प्रधान पद के लिए 134 तथा ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए 12 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। इस प्रकार पूरे जनपद में अभी तक क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 227,प्रधान पद के लिए 525,ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए 196 तथा जिला पंचायत सदस्य के लिए 49 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई।
————-
13 अप्रैल से जमा होंगे नामाकंन पत्र
कैराना: खंड विकास अधिकारी डा. हरीश कुमार ने बताया आगामी 13 अप्रैल को नामांकन पत्र जमा कराए जाएंगे। इसी दिन सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक नामांकन पत्र की बिक्री होगी। वहीं उन्होंने कहा कि 14 अप्रैल को राजकीय अवकाश होने के कारण नामांकन पत्र जमा नहीं किए जाएंगे। 15 अप्रैल को नामांकन पत्र ब्लॉक स्तर पर जमा कराए जाएंगे। ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 150 रुपये व ग्राम प्रधान तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 300 रुपये का फॉर्म दिए जा रहे है। आरक्षित प्रत्याशियों के लिए यह राशि आधी कर दी गई है। इसी तरह नामांकन पत्रों के साथ ग्राम पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशियों को जमानत राशि 500 रुपये, ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों को 2- 2 हजार रुपये जमानत राशि जमा करानी होगी। इसी तरह आरक्षित श्रेणी के प्रत्याशियों को जमानत राशि आधी जमा करानी होगी। आरक्षित श्रेणी के प्रत्याशियों को जाति प्रमाण पत्र नामांकन पत्र के साथ लगाना आवश्यक है।17 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी। जिसके बाद 18 अप्रैल को नामांकन वापसी तथा अपराह्न 3 बजे चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments