- भारतीय किसान संघ ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
- मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन में की कई मांगे
जनवाणी संवाददाता |
नजीबाबाद: भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन तहसीलदार नजीबाबाद को सौंपा। जिसमें उन्होंने किसानों को सरकारी कर्मचारियों की तरह दीपावली बोनस दिए जाने समेत कई मांगे रखी। मंगलवार को भारतीय किसान संघ के जिला मीडिया प्रभारी देव प्रताप सिंह के नेतृत्व में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार नजीबाबाद राधेश्याम शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन सौंपा।
उन्होंने् ज्ञापन में कहा कि प्रदेश के किसान को उसके विगत सत्र के गन्ने का भुगतान भी मिलों से नहीं मिल पाया है। भूखे पेट किसान दीपावली कैसे मनाएगा। ज्ञापन में सरकारी कर्मचारियों की तरह किसानों को भी बोनस देने की मांग की गई।इसके अलावा बकाया गन्ना भुगतान करने की मांग की गयी। ज्ञापन देने वालों में अधिवक्ता देव प्रतापसिंह, सुखवीरसिंह, चंद्रपाल, धर्मवीर, विजय शंकर, सुनील, अर्जुन सिंह, सुरेश आदि शामिल रहे।