जनवाणी संवाददाता |
नहटौर: भाकियू भानू ने अपनी बिजली की समस्या को लेकर धरना दिया व विभाग के अधिकारियों को एक ज्ञापन सौंपा। ग्राम पाडला बसावनपुर में धामपुर तहसील अध्यक्ष ऋषि राम सिंह व उपाध्यक्ष नवीन कुमार की अध्यक्षता में एक धरना दिया गया।
जिसमें किसानों के विद्युत कनेक्शन काटना, बैंक का कर्ज देने के लिए किसानों पर दबाव बनाना और किसान भाई का विद्युत कनेक्शन न काटा जाए। विद्युत विभाग किसानों पर विद्युत बकाया बताकर उनका कनेक्शन काट देता है और बोलता है कि बिल आरडीएफ, पीडीएफ, आईडीएफ का बिल बन रहा है।
जिसका जिम्मेदार विद्युत विभाग ही होता है। बिल को आरडीएफ, एससीडीएफ किसान नहीं कर सकता। वह मीटर रीडर की गलती है या विद्युत विभाग की गलती से होता है। जब तक किसानों का संपूर्ण गन्ना भुगतान न हो जब तक किसी भी किसान के ऊपर अनावश्यक दबाव न बनाया जाए और ना ही उसका विद्युत कनेक्शन काटा जाए।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष नरेश चौहान, जिला महासचिव रवि कुमार, तहसील अध्यक्ष श्री राम, तहसील उपाध्यक्ष नवीन कुमार, मुन्नू सिंह, नरदेव सिंह, विकास शर्मा, राजेश सिंह आदि ने विद्युत विभाग के अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।