Sunday, August 3, 2025
- Advertisement -

दो पक्षों में जमकर हुए पथराव से मची अफरा-तफरी

  • मोहल्ला बाँसफोडान में हुआ जमकर विवाद

जनवाणी संवाददाता |

नजीबाबाद: नगर के मौहल्ला बांसफोड़ान में दो पक्षों में जमकर पथराव हुआ। ईट पत्थर और कांच की बोतले चलने से कई घायल हो गए और मौहल्लें में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर झगड़ा करने वाले फरार हो गए।

नगर के मौहल्ला बांसफोड़ान में एक ही परिवार के इंतज़ार और तस्लीम दो पक्षों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई जो देखते ही देखते मारपीट और पथराव में बदल गई। दोनों ओर से जमकर पथराव होने लगा, ईट पत्थर और कांच की बोतले चलने से झगड़े में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए। झगड़े से मौहल्लें में अफरा-तफरी मच गई।

आनन-फानन में लोग अपनी दुकानें बंद कर भागने लगे। सूचना पर पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे एसआई जोगेन्द्र सिंह तवेतिया ने भीड़ को खदेड़ा। उधर पुलिस को देख दोनों पक्षों के लोग मौके से फरार हो गए।

एसआई जोगेन्द्र सिंह तवेतिया ने बताया कि एक ही परिवार के दो पक्षों इंतज़ार और तस्लीम के बीच आपसी विवाद हो गया था। दोनों पक्ष के लोग फरार है और अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। पुलिस उपद्रव करने वालों की तलाश कर रही है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

spot_imgspot_img