- नंद बाबा दुग्ध मिशन के अन्तर्गत गोवंशीय पशुओं में होगा नस्ल सुधार, बढ़ेगा दुग्ध उत्पादन
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: नन्द बाबा दुग्ध मिशन के अन्तर्गत गोवंशीय पशुओं में नस्ल सुधार एवं दुग्ध उत्पादकता में वृद्धि करने के लिए शासन द्वारा नंदनी कृषक समृद्धि योजना संचालित की जा रही है। जिसके प्रथम चरण में प्रदेश में 25-25 दुधारु गायों की 35 इकाइयां स्थापित की जाएगी। यह योजना किसानों और पशुपालकों की आय को बढ़ाने में काफी मददगार साबित होगी।
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. अखिलेश गर्ग ने बताया कि प्रदेश में उच्च उत्पादन क्षमता के गोवंश का संवर्धन करने के लिए योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना से पशुओं की दुग्ध उत्पादन क्षमता बढ़ेगी साथ ही पशुपालकों के लिए उच्च उत्पादन क्षमता के गोवंश की भी उपलब्ध कराए जाएंगे। योजना से किसान, पशुपालकों को रोजगार के अवसर मिलेंगे साथ ही पशुपालकों की आय में वृद्धि भी होगी। प्रथम चरण में 10 मंडल मुख्यालयों के जनपदों में यह योजना संचालित की जाएगी।
जिसमें अयोध्या, गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज, लखनऊ, कानपुर, झांसी, आगरा, बरेली एवं मेरठ शामिल है। प्रदेश में 25-25 दुधारु गायों की 35 इकाइयां स्थापित की जाएंगी। दुधारु गायों में साहिवाल, गिर, थारपाकर एवं गंगातिरी प्रजाति की गायें ही शामिल की जाएगी। इकाई स्थापना करने वाले वाले पशुपाालकों व किसानों को उनके द्वारा किए गए खर्च में सरकार द्वारा नियमानुसार छूट दी जाएगी। उन्होंने बताया कि उक्त योजना से पशुपालक व किसानों खुशहाल होंगे। मेरठ में योजना के तहत आवेदन आने शुरू हो गए हैं।