जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान फारूक अब्दुल्ला ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि, मुझे नहीं पता कि बीजेपी के मन में पंडित जवाहरलाल नेहरू के खिलाफ इतना जहर क्यों है। नेहरू जिम्मेदार नहीं हैं। जब यह अनुच्छेद (370) लाया गया था, तब सरदार पटेल यहां थे , और पंडित नेहरू अमेरिका में थे। हम चाहते हैं कि कश्मीर में चुनाव हों, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें सितंबर तक का समय दिया।
#WATCH | J&K National Conference chief Farooq Abdullah says, "I don't know why they (BJP) have so much venom against (Pandit Jawaharlal) Nehru. Nehru is not the one responsible. When this article (370) was brought, Sardar Patel was here, and Pandit Nehru was in America…We want… pic.twitter.com/ZDF2JJoKgD
— ANI (@ANI) December 12, 2023