जनवाणी संवाददाता |
नूरपुर: रुढिवादी परम्परा को दरकिनार करते हुए एक अधिकारी पुत्री ने अपने पिता की चिता को मुखाग्नि देकर बेटे का फर्ज निभाया है। कहा कि पिता की अंतिम इच्छा को पूरा किया है।
कस्बे के मोहल्ला कबीरनगर निवासी समाजसेवी 74 वर्षीय ऋषिराज सिंह चौहान पुत्र बाबू सिंह का गुरुवार की सुबह मुरादाबाद के एक अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया।
दिवंगत ऋषिराज की इकलौती पुत्री शारदा रानी है। जो बाल विकास परियोजना विभाग में सुपरवाईजर के पद पर सेवारत है और मौजूदा समय में नूरपुर कार्यालय प्रभारी है।
मृतक की इकलौती पुत्री शारदा रानी ने पिता की अर्थी को कंधा दिया और बैराज घाट पहुंचकर पिता की चिता को मुखाग्नि दी। अंतिम संस्कार में रमेश सिंह, प्रधान नीरज कुमार, पूर्व प्रधान तरुण कुमार, राजेंद्र सिह सहित बडी संख्या में लोग शामिल रहे।
जिला कार्यक्रम अधिकारी दीप्ति भार्गव, उत्तर प्रदेश आंगनवाडी कार्यकत्री संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य राजेश्वरी राठी, मंडल मंत्री अनिता देवी, सोहनवीर सिंह, नागेन्द्र सिंह, महेश सिंह के अलावा विभाग की आंगनवाडी कार्यकत्रियों द्वारा शोक संवेदना व्यक्त की गई।