- ताले तोड़कर चुराया 10 तोले सोना और डेढ़ लाख की नकदी
जनवाणी संवाददाता |
फलावदा: थाना अंतर्गत गांव महलका में घर में घुसे ने चोरों ने डेढ़ लाख रुपये की नकदी और 10 तोले सोना चोरी कर लिया। घटना के संबंध में पुलिस को तहरीर दी गई है। चोरी की यह सनसनीखेज वारदात ग्राम महलका निवासी आस मोहम्मद के घर हुई है। उसने पुलिस को बताया कि वह अपने भाई दीन मोहम्मद के साथ कारोबार के सिलसिले में गुड़गांव गया हुआ था। घर कोई नहीं था। ताले लगे हुए थे।
चोरों ने घर में घुसकर सेफ का ताला तोड़कर उसमें रखे करीब डेढ़ लाख रुपये नकद, डेढ़ किलो चांदी तथा 10 तोले सोना चोरी कर लिया। घटना की जानकारी उस वक्त हुई, जब उसकी बहन व पत्नी ने ताले टूटे देखे। लाखों की नकदी और सोना चांदी चोरी देख पीड़ित परिवार के होश उड़ गए। पीड़ित ने डायल 112 पर सूचना देकर थाने में तहरीर दी है। थाना प्रभारी धीरेंद्र उपाध्याय ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
बदमाशों ने घर का ताला तोड़कर की लाखों की चोरी
कंकरखेड़ा: थाना क्षेत्र की रोहटा रोड स्थित अमर गार्डन कॉलोनी निवासी मोनू कुमार ने दो दिन पूर्व थाने पर तहरीर देते हुए बताया था कि दोपहर के समय वह अपने परिवार के साथ किसी काम से बाहर गया हुआ था। वहीं उसने घर पर ताला लगा रखा था। लगभग चार घंटे बाद वह घर लौटा तो देखा कि घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। पीड़ित परिवार ने घर के अंदर जाकर देखा तो घर का सारा सामान बिखरा हुआ था।
घर के अंदर रखी सेफ का ताला टूटा हुआ था। पीड़ित के अनुसार बदमाशों ने एक गले का सोने का सेट, मंगलसूत्र, कानों के कुंडल, अंगुठियां व नथली सहित सहित चांदी की पाजेब व सैंपिल आदि सामान चोरी कर लिया था। वही तिजोरी में रखे लगभग 50 हजार भी चोरी कर लिए थे। साथ ही तिजोरी में रखे मकान से संबंधित कागज भी चोरी कर लिए थे। पीड़ित के अनुसार लगभग चोरों ने पांच लाख से अधिक की चोरी की घटना को अंजाम दिया।
सूचना पर डायल 112 व थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की। पुलिस आसपास के क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज चेक कर रही है। थाना प्रभारी अजय कुमार का कहना है की तहरीर मिल गई है। मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। सीसीटीवी के आधार पर जल्द बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
स्कूटी सवार बदमाशों ने मिस्त्री का मोबाइल लूटा
मेरठ: लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र गोला कुआं स्थित बाइक की दुकान के बाहर खड़े बाइक मिस्त्री से स्कूटी सवार बदमाशों ने मोबाइल लूट लिया। बाइक मिस्त्री ने बदमाशों का पीछा किया तो वे उसे तमंचा दिखा जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। घटना की जानकारी पीड़ित ने थाना पुलिस को दी। गोला कुआं स्थित इस्लामाबाद गली नंबर दो निवासी फैजान पुत्र शमीम की आॅटो रिपेयर मैकेनिक की दुकान है।
गुरुवार देर रात फैजान अपनी दुकान के बाहर खड़े होकर मोबाइल फोन पर बात कर रहा था। तभी दो स्कूटी पर सवार दो बदमाश आये और फैजान से मोबाइल लूट लिया। फैजान बदमाशों के पीछे भागा, लेकिन बदमाशों ने फैजान पर तमंचा तान जान से मारने की धमकी दी और फरार हो गये। पीड़ित ने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस सूचना के बाद मौके पर पहुंची और पीड़ित से घटना की जानकारी की।
बाइक सवार बदमाशों ने कपड़ा व्यापारी से मोबाइल लूटा
मेरठ: लिसाड़ी गेट क्षेत्र रशीद नगर में बाइक सवार दो बदमाशों ने कपड़ा व्यापारी से मोबाइल लूट लिया। व्यापारी इससे पहले शोर मचाता बदमाश लूट की घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र रशीद नगर निवासी आरिफ पुत्र यासीन आरएबी इंटर कालेज के समीप गली में रहता है। वह गुरुवार रात पैदल घर जा रहा था। तभी पीछे से बाइक सवार दो बदमाश आये और आरिफ से मोबाइल लूटकर फरार हो गए।
लूट की घटना समीप ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी गई। इससे पहले भी भोपाल की कोठी के पास बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक से मोबाइल लूट लिया था। उस घटना में भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की थी। आरिफ ने थाना पुलिस को मोबाइल लूट की तहरीर दी है। पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है।