- मकान के प्रथम तल पर रहने वाले लोगों पर पीड़िता ने लगाए परेशान करने के आरोप
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: मकान के प्रथम तल पर रहने वाले लोगों की हरकतों से तंग आकर महिला ने इच्छामृत्यु की मांग की है। महिला का कहना है कि या तो उसे न्याय दिलाय जाए, अन्यथा इच्छा मृत्यु की अनुमति दी जाए। महिला ने जिलाधिकारी कार्यालय पर नगर मजिस्ट्रेट को आपबीती बताते हुए शिकायती पत्र भी दिया। दुर्गाबाड़ी सदर में रहने वाली महिला सरिता जैन (71) ने बताया कि वह मकान के भूतल पर रहती है। सितंबर 2019 में उसकी भाभी ने मकान के प्रथम तल को सचिन जैन को बेच दिया था।
कोरोना काल में वह अपने बेटे के पास हरियाणा चली गई थी। वहां से 2021 में लौटी तो उसके घर का पानी बंद मिला। जब उसने जानकारी की तो सचिन जैन ने उन्हें पानी और टंकी यूज करने से मना कर दिया। जिसकी शिकायत उन्होंने तमाम अधिकारियों से की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिससे तंग आकर अब महिला जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची। महिला ने कहा कि सचिन जैन द्वारा उसे लगातार परेशान किया जा रहा है।
उसके भूतल में नमी आ रही है, जिससे कई बीमारियां होने का भी खतरा बना रहता है। उसने सीसीटीवी कैमरे भी लगाए है, जिनका मुंह उसके दरवाजे की तरफ किया है, ऐसे में उसकी निजी जीवन में दखल दी जा रही है। पीड़िता ने जिलाधिकारी कार्यालय में कार्रवाई की मांग की है।
करोड़ों की प्रॉपर्टी नीलाम करने पर महिला ने दी आत्मदाह की चेतावनी
मवाना: नगर स्थित शिवालिक बैंक द्वारा नगर के व्यापारी की करोड़ों की प्रॉपर्टी लाखों में नीलाम करने का आरोप लगा उपभोक्ता ने हंगामा जमकर हंगामा किया। घंटों हंगामा के बाद महिला उपभोक्ता ने बैंक कर्मियों को प्रॉपर्टी नीलाम करने पर आत्मदाह तक करने की चेतावनी दे डाली। नगर निवासी सुमन जैन पत्नी स्व. हरीश जैन ने नगर के शिवालिक बैंक से कोल्ड स्टोर के नाम पर 20 लाख रुपये का लोन लिया था। लोन की कुछ किस्तों का समय पर भुगतान न होने पर बैंक ने उपभोक्ता को कारण बैंक ने नोटिस जारी कर अगस्त में कोल्ड स्टोर पर सील लगा दी।
सोमवार को पीड़ित अपने पुत्र आशीष जैन के साथ बैंक की बकाया राशि जमा करने बैंक पहुंची तो बैंक मैनेजर ने रुपये जमा करने से इनकार कर 83 लाख रुपये का बकाया होने के चलते कोल्ड स्टोर की नीलामी किए जाने की बात की। पीड़ित महिला ने बैंक के अंदर ही हंगामा खड़ा कर दिया। महिला को हंगामा करते देखा बैंक मैनेजर नाम मौके पर पुलिस बुला ली। वहीं, जानकारी के बाद जैन समाज के लोग मौके पर पहुंचे और बैंक द्वारा की जा रही कार्रवाई का विरोध जताया।
इस दौरान जब बैंक द्वारा पीड़ित महिला की नहीं सुनी गई तो महिला ने आत्मदाह करने की चेतावनी भी दी।
जिसके बाद बैंक द्वारा अपनी गलती सुधार करते हुए पीड़िता के रुपये खाते में जमा कर मामला शांत किया। बैंक मैनेजर अंकित वर्मा ने बताया कि लोन तीन चार साल पहले हुआ था और लोन सही समय पर जमा नहीं होने के कारण बैंक द्वारा अपनी कार्रवाई की गई थी। उपभोक्ता द्वारा पैसे जमा करने के बाद नीलामी रोक दी गई है।
पीड़ित महिला बच्चों संग एसपी सिटी से मिली
कंकरखेड़ा: सोमवार को नंगलाताशी निवासी महिला पिंकी चौधरी पत्नी स्व. रविंद्र चौधरी बच्चों को लेकर एसपी सिटी आॅफिस पहुंची और एसपी सिटी आयुष विक्रम से मिलकर उसने बताया कि उसके पति रविंद्र की काफी समय पहले हार्ट अटैक से मौत हो गयी थी। उसकी कंकरखेड़ा हाइवे स्थित वैष्णो धाम कॉलोनी के पीछे पांच बीघा जमीन है। जिसमें वह खेती करके बच्चों का पालन पोषण और पढ़ा लिखा रही है। उसने इस जमीन में सरसों की फसल बो रखी थी। वह छह अक्टूबर को खाटू श्याम गई थी।
जब आठ अक्टूबर को वह घर लौटी और अगले दिन सुबह वह और उसकी नाबालिग बेटी शिवांगी चौधरी दोनों खेत पर फसल देखने के लिए पहुंचे तो महिला पिंकी की चौधरी का आरोप है कि उसके जेठ सत्येंद्र और पवन पुत्रगण जयपाल निवासी नंगलाताशी उसकी खड़ी सरसों की फसल को जोत दिया। उसकी हिस्से की जमीन में पलेवा कर रहे थे। जब उसने और उसकी बेटी ने विरोध किया तो दोनों जेठ सत्येंद्र और पवन ने मां-बेटी से मारपीट की और उसके कपड़े भी फाड़ दिए। जब उसकी बेटी वीडियो बनाने लगी तो उसका भी मोबाइल छीन लिया और उसके साथ मारपीट करने लगे।
महिला ने किसी तरह 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस मारपीट करने वाले आरोपी जेठ सत्येंद्र और पवन को जब गाड़ी में ले जाने लगी, तभी उन दोनों की पत्नी और बच्चे भी वहां आ गए। उन्होंने उन्हें रोक लिया। पुलिस उन्हें थाने ले गई और उनका 151 में चालान कर दिया था। पीड़िता महिला की हालत ज्यादा खराब हो गई थी। जिसको पुलिस द्वारा मेडिकल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। 11 अक्टूबर को अस्पताल से आने के बाद पीड़िता महिला एसएसपी से मिली और दोनों जेठों और उनकी पत्नियों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की बात कही।
इसके बाद एसएसपी ने मुकदमा दर्ज करने का आदेश कर दिया था। 14 अक्टूबर को उसके जेठ सत्येंद्र और पवन के खिलाफ कंकर खेड़ा पुलिस ने धारा 115 (2), 352, 76, 324(2) में मुकदमा तो दर्ज कर दिया था, लेकिन अभी तक आरोपियो की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पीड़िता महिला थाने के चक्कर लगा रही है। एसपी सिटी से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की और अपनी और अपने बच्चों की जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाइए।