Saturday, December 28, 2024
- Advertisement -

मकान के विवाद में हुई थी महिला वकील की हत्या, मेरठ पुलिस ने किया खुलासा

  • शालू बेकरी के मालिक यशपाल और सुरेश भाटी ने भाड़े पर कराई हत्या

  • हत्या में प्रयुक्त दो स्कूटी और हथियार बरामद

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: टीपी नगर थाना अंतर्गत न्यू मेवला मोहल्ले में सात जून को हुई महिला वकील अंजली गर्ग की हत्या का खुलासा करते हुए शालू बेकरी के मालिक समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर इनकी निशानदेही पर दो स्कूटी और आला कत्ल बरामद किया है। इस मामले में तीन आरोपी फरार चल रहे हैं। 48 घंटे में हत्याकांड खोलने पर आईजी नवीकेता झा ने पुलिस टीम को 50 हजार के इनाम की घोषणा की है।

पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसपी सिटी पीयूष कुमार सिंह और सीओ ब्रह्मपुरी शुचिता सिंह ने बताया कि अंजली गर्ग की हत्या की साजिश सुरेश भाटी, यशपाल एवं नीरज शर्मा के द्वारा रची गयी थी।

सुरेश भाटी व यशपाल का अंजली गर्ग के साथ मकान के कब्जे को लेकर विवाद चल रहा था। इनके विरूद्ध अंजली गर्ग द्वारा डकैती के अभियोग भी पंजीकृत कराये गए थे। साथ ही नीरज शर्मा के विरूद्ध भी अंजली गर्ग द्वारा अभियोग पंजीकृत कराये हुए थे। इसके अतिरिक्त अंजली गर्ग द्वारा विभिन्न अधिकारियों एवं माननीय न्यायालय में परिवाद के रूप में कई प्रार्थना पत्र दिये हुए थे।

पंजीकृत कराये गये अभियोगों एवं न्यायालय में योजित परिवाद के कारण उक्त व्यक्तियों द्वारा अंजली गर्ग की हत्या करने की योजना बनायी गयी। सुरेश भाटी और यशपाल के द्वारा एक-एक लाख रूपये नीरज शर्मा को देने की बात तय हुई थी। नीरज के द्वारा भाडे पर शूटर नियत किये गये थे तथा असलाह का इन्तजाम गोल्डी उर्फ सागर ने किया था एवं हत्या के लिए नीरज ने वाहन (स्कूटी) भी उपलब्ध कराया।

छह जून को नीरज के द्वारा दोनों शूटर रोहित उर्फ काकुल तथा अनुज उर्फ मनिहार को अपने प्रताप विहार स्थित फ्लैट पर लाकर रोका गया तथा सात जून को जब अंजली गर्ग दूध लेकर अपने घर का गेट खोल रही थी तभी दो शूटरों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी। इस मामले में भोला रोड निवासी सुरेश भाटी, गोल्डी उर्फ़ सागर निवासी बेरीपुरा और रोहित ऊर्फ काकुल निवासी बेरीपुरा फरार चल रहे है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Varun Dhawan: ‘बेबी जॉन’ के कलेक्शन की चिंता छोड़, परिवार संग छुट्टियां मनाने निकले वरुण धवण

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

गेहूं की फसल से खरपतवारों से छुटकारा पाएं

गेहूं की फसल में कई प्रकार के खरपतवार उगते...
spot_imgspot_img