जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज गुरूवार को ऑस्ट्रेलिया में स्थित सिडनी शहर की एक बिल्डिंग में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयंकर लगी है जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि यह सात मंजिला बिल्डिंग गिर सकती है। इसके अलावा आसपास की बिल्डिंग्स को भी खतरे के चलते खाली करा लिया है।
फिलहाल हालात की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सड़कों पर यातायात भी रोक दिया गया है। बड़ी संख्या में फायर फाइटर और दमकल विभाग की गाड़ियां आग बुझाने में जुटे हैं। गनीमत है कि हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अन्य इमारतों में भी आग फैलने की आशंका है। 100 से ज्यादा फायर फाइटर और 20 दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं।
Woah huge fire in the heart of Surry Hills right now in Sydney, sent by @annamccrea37 @abcnews @abcsydney. pic.twitter.com/HMQGwmvr2T
— Evelyn Leckie (@Evelyn_Leckie) May 25, 2023