- Advertisement -
-
देवबंद रेलवे स्टेशन पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन
जनवाणी संवाददाता |
देवबंद: देश की राजधानी दिल्ली से देवभूमि उत्तराखंड को जोड़ने वाली प्रदेश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के स्वागत के लिए देवबंद रेलवे स्टेशन पर कार्यक्रम हुआ। इसमें केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो वादा करते हैं उसे अवश्य पूरा करते हैं।
बुधवार की दोपहर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होकर देवबंद रेलवे स्टेशन पहुंचे केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का लोनिवि राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मोहित बेनिवाल, कैराना सांसद प्रदीप चौधरी, पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा, नकुड विधायक मुकेश चौधरी, रामपुर मनिहारान के विधायक देवेंद्र निम, सहारनपुर नगर निगम के महापौर डा. अजय सिंह समेत अन्य भाजपा नेताओं ने फूलों की वर्षा कर एवं मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
इस दौरान रेल मंत्री ने प्रदेश की पहली और देश की 18वीं वंदे भारत ट्रेन का संचालन आरंभ कराने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया। कहा कि लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने बंद पड़ी पैसेंजर टे्रन समेत अन्य ट्रेनों के पुन: संचालन की जो मांग रखी है उस पर गंभीरता से निर्णय लिया जाएगा।
जल्द ही देवबंदवासियों को नई ट्रेन की सौगात दी जाएगी। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष डा. महेंद्र सैनी, जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन चौधरी राजपाल सिंह, बेहट के पूर्व विधायक नरेश सैनी, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि विजय त्यागी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
- Advertisement -