Wednesday, May 7, 2025
- Advertisement -

टोल प्लाजा पर नव वर्ष के पहले दिन ही लगा भयंकर जाम

  • खड़ौली में भी जाम की समस्या से जूझते नजर आए यात्री

जनवाणी संवाददाता |

मोदीपुरम: नव वर्ष के पहले दिन ही एनएच-58 पर स्थित सिवाया टोल प्लाजा पर दिन भर भयंकर जाम लगा रहा। जाम लगने के कारण दिन भर वाहन रेंगते हुए नजर आए। सुबह से लेकर देर रात तक टोल पर जाम की स्थिति जस की तस बनी रही। उधर, बाइपास पर स्थित खड़ौली में भी देर शाम भयंकर जाम रहा। इस जाम में फसने के कारण यात्री घंटों तक फंसे रहे। जिसके चलते उन्हे परेशानी से जूझना पड़ा।

टोल प्लाजा पर जाम से मुक्ति दिलाने के लिए टोल प्रबंधन द्वारा दो अतिरिक्त लाइनों का निर्माण किया गया है, लेकिन उसके बाद भी टोल प्लाजा पर जाम की समस्या खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। क्योकि यह लाइन वीआईपी श्रेणी के लोगों एवं एंबुलेंस की सुविधा के लिए टोल प्रबंधन द्वारा बनाई गई है, लेकिन उसके बाद भी इन लाइनों पर स्थानीय एवं दूरदराज के यात्रियों के वाहन खड़े हो जाते हैं।

05 1

जिसके चलते फिर से टोल पर जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है। टोल पर जाम की समस्या को दूर करने के लिए टोल प्रबंधन द्वारा अतिरिक्त कर्मचारी भी लगाए गए, लेकिन उसके बाद भी जाम से मुक्ति नहीं मिल रही है। रविवार को दिन भर जाम टोल पर रहा। सुबह से लेकर शाम तक टोल पर जाम की स्थिति अच्छी खासी रही। खड़ौली में भी शाम के समय जाम लगा रहा।

जिसके चलते लोगों का निकलना दुभर हो गया। खड़ौली के पास अवैध कट खुला होने के कारण जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। हालांकि इस कट को एनएचएआई द्वारा कई बार बंद भी कर दिया गया है, लेकिन उसके बाद भी इस कट को स्थानीय लोगों के द्वारा खोल दिया जाता है। जिसके चलते जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है।

गंगनहर पटरी पर भीषण जाम से बुरा हाल

सरधना: कांवड़ मार्ग गंगनहर पटरी पर जाम की समस्या नासूर हो गई है। रविवार को अवकाश और नववर्ष के चलते गंनगहर पटरी पर दिनभर भीषण जाम लगा रहा। पटरी से कई वीआईपी गुजरे तो जाम खुलवाने में पुलिस का बुरा हाल हो गया। कांवड़ मार्ग गंगनहर पटरी पर जाम की गंभीर समस्या है। टोल बचाने के चक्कर में छोटे बड़े वाहन पटरी से गुजरते हैं। क्षमता से अधिक ट्रैफिक होने के कारण पटरी पर रोजाना जाम लगा रहता है।

रविवार को अवकाश और उस पर नववर्ष के चलते गंगनहर पटरी पर पूरे दिन भीषण जाम लगा रहा। नानू पुल व सरधना पुल पर जाम की अधिक समस्या रही। कई किलो मीटर वाहनों की कतार लगी रही। दिनभर वाहनों के पहिए रैंगते नजर आए। दिनभर में पटरी से कई वीआईपी भी गुजरे। जाम खुलवाने में पुलिस को भी खूब मशक्कत करनी पड़ी। मगर कोई फायदा नहीं हो सका। रात तक लोग जाम की समस्या से जूझते रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

UP Cabinet Meeting में बड़े फैसले,पार्किंग नियम लागू, ट्रांसफर नीति में भी बदलाव

जनवाणी ब्यूरो |यूपी: आज मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार...

Bijnor News: MR की संदिग्ध मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका,पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा

जनवाणी संवाददाता |किरतपुर: थाना किरतपुर क्षेत्र के जीवन सराय...
spot_imgspot_img