Tuesday, January 28, 2025
- Advertisement -

मामूली कहासुनी के बाद दो पक्षो में मारपीट

  • एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लगाया घर मे घुसकर तोड़फोड़ व दस पालतू बेजुबान कबूतरों को मारने का आरोप
  • सोशल मीडिया पर तोड़फोड़ व मृत कबूतरों की वीडियो हुई वायरल

जनवाणी संवाददाता  |

रामराज: रामराज थाना क्षेत्र के गांव हासमपुर में बृहस्पतिवार की देर रात को दो पक्षो में मामूली कहासुनी के बाद विवाद हो गया विवाद के चलते दोनो पक्षो में जमकर मारपीट हो गई। सूचना पर पहुची पुलिस ने रात्री में ही कुछ लोगो को हिरासत में ले लिया था। एक पक्ष का आरोप है कि गांव निवासी दूसरे पक्ष का एक व्यक्ति पुलिस में होमगार्ड है। रात्री में पुलिस के जाने के बाद होमगार्ड के पुत्र सहित पांच लोगों ने उनके घर मे घुसकर तोड़फोड़ कर दी तथा दस पालतू बेजुबान कबूतरों को भी मार दिया। पुलिस ने दोनो पक्षो के चार लोगों का चालान कर दिया है।

Weekly Horoscope: क्या कहते है आपके सितारे साप्ताहिक राशिफल 15 मई से 21 मई 2022 तक || JANWANI

 

रामराज थाना क्षेत्र के गांव हासमपुर निवासी शाहिद पुत्र गफ्फार की कस्बा मीरापुर में स्पेयर पार्ट्स की दुकान है। गुरुवार को गांव निवासी भूरा पुत्र लीला शाहिद की दुकान पर किसी कार्य से गया था। किसी बात को लेकर दोनो में कहासुनी हो गई। शाम के समय भूरा अपनी पत्नी के साथ बाइक पर सवार होकर वापस अपने गांव लौट रहा था।

WhatsApp Image 2022 05 20 at 5.52.32 PM

बाइक सवार जैसे ही गांव के समीप पहुचे तो चार अज्ञात युवकों ने भूरे की बाइक रुकवाकर उसके साथ मारपीट कर मौके से फरार हो गए। भूरे ने घर पहुचकर मारपीट की जानकारी अपने परिजनों को दी मारपीट की जानकारी पर दोनो पक्षो में फिर से गाली गलौच व मारपीट हो गई। मारपीट की सूचना पर पहुची पुलिस ने दोनो पक्षो के कुछ लोगो को हिरासत में ले लिया पुलिस को देख कुछ लोग जंगल मे फरार हो गए। भूरे के परिजनों का आरोप है कि पुलिस के जाने के बाद उनके घर मे उनकी महिलाएं ही रह गई थी|

WhatsApp Image 2022 05 20 at 5.52.34 PM

उसी दौरान दूसरे पक्ष का गांव निवासी होमगार्ड के पुत्र सहित पांच लोग लाठी डंडों के साथ उनके घर मे घुस गए तथा महिलाओं के साथ गाली गलौच कर घर पड़ी चारपाई, बाइक व घरेलू कीमती सामान तोड़ दिया तथा उनके दस पालतू बेजुबान कबूतरों को भी मार डाला और धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।WhatsApp Image 2022 05 20 at 5.52.29 PM
शुक्रवार की सुबह घर मे तोड़फोड़ व मृत कबूतरों की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सीओ जानसठ शकील अहमद मामले की जांच पड़ताल करने के लिए गांव में पहुचे तथा पीड़ित परिजनों की महिलाओं से घटना की जानकारी ली। पीड़ित महिलाओं ने गांव निवासी होमगार्ड के पुत्र सहित पांच लोगों पर घर मे घुसकर तोड़फोड़ व दस पालतू बेजुबान कबूतरों को मार देने का आरोप लगाया।

सीओ जानसठ शकील अहमद ने पीड़ित परिवार को जांच के बाद कानूनी कार्यवाही का आश्वासन दिया है। पुलिस ने दोनो पक्षो से शाहिद पुत्र गफ्फार, शमशाद व सरताज पुत्रगण इब्राहिम, बिट्टू पुत्र दिलशाद को गिरफ्तार कर उनका शान्ति भंग की धाराओं में चालान कर दिया है।

सीओ जानसठ शकील अहमद ने बताया कि गांव में जाकर मामले की जांच की गई है। पीड़ित महिलाओं ने घर मे घुसकर तोड़फोड़ करने व पालतू बेजुबान कबूतरों को मारने का गांव निवासी जिन लोगो पर आरोप लगाया है उनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने के लिए एसओ रामराज अक्षय शर्मा को आदेशित कर दिया गया है। आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

आज नहीं आया कोई अखबार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम की वाट्सएप से जुड़कर रहें अपडेट

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन...
spot_imgspot_img