जनवाणी ब्यूरो
मथुरा: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मथुरा में हैं। वह कोरोना के लिए बनाए कमांड एंड कंट्रोल सेंटर व सरकारी अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे हैं। यहां तैनात अधिकारियों से समीक्षा बैठक में कोरोना से लड़ाई के लिए की गई व्यवस्थाओं पर चर्चा करेंगे। सरकारी अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा भी करेंगे।
गुरुवार दोपहर को मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर वेटरनरी विश्वविद्यालय के हेलीपैड पर उतरा, यहां जिले के आला अधिकारी मौजूद रहे। सीएम मथुरा में पहुंचने से पहले अलीगढ़ गए थे।
इससे पहले गुरुवार सुबह जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त किया था। साफ-सफाई समेत अन्य व्यवस्था की गईं। उधर, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने अधीनस्थ अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी थी।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1