Sunday, October 6, 2024
- Advertisement -

200 नमाजियों पर एफआईआर दर्ज

  • रोड पर ईद की नमाज से रोकने पर जमकर हुआ था हंगामा और नारेबाजी

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: ईद के मौके पर दिल्ली रोड ईदगाह के बाहर रोड पर ईद की नमाज अता करने के मामले में थाना रेलवे रोड के उप निरीक्षक अपराध की तहरीर पर 200 अज्ञात नमाजियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गयी है। उपनिरीक्षक रामऔतार सिंह ने तहरीर में कहा है कि ईदगाह पर सुबह करीब सात बजे 100 से 200 लोगों की भीड़ सड़क के किनारे नमाज अता के लिए बैठे गए।

उनके द्वारा तहरीर में कहा गया है कि 11 अप्रैल की सुबह वह शाही ईदगाह दिल्ली रोड पर ड्यूटी पर थे। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर धारा 144 लगी हुई थी। जिसके चलते सड़क पर नमाज अता करने से मना किया गया था, लेकिन मना किए जाने व समझाने के बाद भी वो नहीं माने और सड़क पर नमाज अता की। इससे यातायत अवरुद्ध हो गया था। उप निरीक्षक की तहरीर पर 100 से 200 अज्ञात पर धारा 143, 186, 188, 283 व 341 भादंवि की धाराओ के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

ये हुआ था

दरअसल, शाही ईदगाह पर हर साल नमाज के दौरान लोगों के अधिक पहुंचने व ईदगाह में जगह न होने की वजह से सालों से लोग सड़कों पर नमाज अता करते आए हैं। इस साल भी कुछ वैसा ही हुआ था। उन्हें जब रोका गया तो वहां हंगामा खड़ा हो गया था। इस मौके पर नौबत तनातनी सरीखी हो गयी थी। बाद में प्रशासन व पुलिस को बैकफुट पर आना पड़ा था।

तब नमाज के पहले तकरीर करते हुए कारी शफीकुर्रहमान ने कहा कि कांवड़ में जिस तरह हिंदुओं को सहूलियत दी जाती है तो क्या हमें 10 मिनट नमाज के लिए सहूलियत नहीं दी जा सकती है। उलमा ने ईदगाह के बाहर नमाज न पढ़ने देने पर भेदभाव का आरोप लगाया। कहा कि हम मुल्क में किराएदार नहीं साझेदार हैं। कहा, चंद साल से कानून को एक तरफ रख देश की हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में जज्बातों के आधार पर फैसले किए जा रहे हैं।

खूब लगे थे नारे

23

नमाज के पहले नारा-ए-तकबीर, अल्लाहू अकबर के नारे लगे थे। कुछ लोग बांह पर काली पट्टी भी बांधे नजर आए थे। बड़ी संख्या में लोग फलस्तीन झंडे लगे स्टीकर लगाए थे जिस पर लिखा था-शांति के लिए प्रार्थना फलस्तीन के लिए प्रार्थना करें। कारी शफीकुर्रहमान ने बिना किसी पार्टी का नाम लिए एक जगह एक मुश्त वोट डालने की अपील की।

शहरकाजी ने जतायी थी सख्त नाराजगी

शाही ईदगाह में शहर काजी जैनुस साजिद्दीन ने ईद की नमाज पढ़ने के बाद खुत्बा पढ़ते हुए कहा संविधान हर मजहब के लोगों को इबादत करने की आजादी देता है। ईद पर ईदगाह में ही नमाज पढ़ी जाती है। इधर कुछ सालों से ईदगाह के बाहर नमाज पढ़ने पर पाबंदी लगाई जा रही है। इस बारे में राष्ट्रपति और अल्पसंख्यक आयोग में गुहार लगाई गई है।

एसपी सिटी ने पीछा कर दबोचे नशे में धुत बदमाश

सोमवार लेट नाइट शहर के राउंड पर निकले एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह जब एनएच-58 पर सुभारती के सामने पहुंचे तो सामने रोड के बीचों बीच एक स्विफ्ट कार चल रही थी। बेहद कम स्पीड में गाड़ी इस अंदाज से चल रही थी कि ना तो दाएं और ना ही बाएं साइड से दूसरा वाहन निकल पा रहा था। एसपी सिटी की गाड़ी में बैठे नगर ने इस गाड़ी को साइड में लगाकर रुकने का इशारा किया, लेकिन बजाए रुकने के चालक ने गाड़ी दौड़ा दी और गाड़ी हवा से बातें करने लगीं।

एसपी सिटी की गाड़ी ने इस गाड़ी का पीछा किया। हूटर बजाती पुलिस की गाड़ी द्वारा पीछा किए जाने के बाद भी दुस्साहस का परिचय देते हुए गाड़ी सवारों ने बजाए रुकने के और भी ज्यादा स्पीड बढ़ा दी। इस दौरान कई अन्य वाहन जो वहां से गुजर रहे थे इसी स्विफ्ट की चपेट में आने से बचे। एसपी सिटी की गाड़ी के चालक ने अपनी गाड़ी उनके सामने लगा दी। गाड़ी के रुकते ही स्टाफ ने सभी को दबोच लिया। सभी बुरी तरह सये नशे में धुत थे। इस बीच कंकरखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंच गयी और सभी को डाक्टरी के लिए भेज दिया गया। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

महिला पॉलिटेक्निक एचओडी को चाहिए सुंदर छात्राएं!

एचओडी छात्राओं से बोले-आत्महत्या करनी है तो कर...

डेथ आडिट में डेंगू से ही हुई महिला की मौत की पुष्टि

जिला अस्पताल के फिजीशियन ने की रिपोर्टों की...

एनसीआरटीसी का बिजली के लिए पीटीसी से करार

कॉरिडोर के लिए किफायती दरों पर पीटसी इंडिया...

मेरठ-करनाल हाइवे पर पलटा कैंटर, चालक की मौत

चालक की मौत की सूचना से उसके परिजनों...

पूरे शहर में जबरदस्त चेकिंग अभियान

सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस ने घेरकर चेकिंग की जनवाणी...
spot_imgspot_img