Monday, May 26, 2025
- Advertisement -

चलती कार में लगी आग

  • बिजली बंबा बाइपास पर कार में लगी आग, बाल-बाल बचे दो लोग

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: लोहिया नगर थाना क्षेत्र बिजली बंबा बाइपास स्थित एक चलती कार चंद सेकंड़ों में आग की लपटों में घिर गई। आग का गोला बनी कार धू-धूकर जलने लगी। इस बीच चालक सहित एक अन्य ने जलती कार से कूदकर जान बचाई। अगर थोड़ी देर होती तो चालक की कार में लगी आग से जान चली जाती। सूचना के बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और चालक से जानकारी की। उधर, बामुश्किल कार में लगी आग को बुझाया गया।

विकास त्यागी पुत्र हरीराज त्यागी निवासी मकनपुर, इन्द्रापुरम गाजियाबाद और चन्दन तिरेहन पुत्र सतीश चन्द निवासी तेलीवाड़ा शाहदरा के साथ तेजगढ़ी से हुंडई मोटर इंडिया की एक्सेन्ट कार डीएल 8सीएवी 2012 में सवार होकर गाजियाबाद जा रहे थे। वह मेरठ में किसी काम से आये थे। शाम के वक्त जब उनकी कार बिजली बंबा बाइपास स्थित मिलत फार्म हाऊस के पास पहुंची तो अचानक कार में आग लग गई। कार चंद सेकेंड में आग की लपटो में घिर गई।

जिसके चलते विकास और चन्दन आनन-फानन में जलती कार का गेट खोलकर बाहर की ओर कूदे। चंद मिनट में कार आग का गोला बन गई। वहीं सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और विकास से जानकारी की। विकास ने बताया कि अगर थोड़ी देर हो जाती तो दोनों की जान नहीं बचती। उधर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों पर कार मे लगी आग पर काबू पाया। बताते हैं कि सीएनजी कार में लगे सिलेंडर में आग लगने पर हादसा हुआ। जिसके चलते सीएनजी का सिलेंडर फट गया।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

MS Dhoni Retirement: धोनी ने संन्यास पर तोड़ी चुप्पी, कहा-‘अभी फैसला लेने में लगेगा समय’

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक...

Meerut News: विज्ञान केंद्र में कुंभाल कर लाखों का सामान चोरी, सोती रही पुलिस

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: लोहिया नगर के बिजली बंबा चौकी...
spot_imgspot_img