- मवीकला गांव के ग्राम प्रधान के पुत्र पर देर रात्रि किया हमला
जनवाणी संवाददाता ।
बालैनी: बालैनी थाना क्षेत्र के मवीकला गांव के ग्राम प्रधान के पुत्र पर आधा दर्जन अज्ञात लोगों ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। प्रधान पुत्र ने किसी तरह अपनी जान बचाई और पुलिस को मामले की सूचना दी।
क्षेत्र के मवीकला गांव के ग्राम प्रधान संजय चौधरी के पुत्र आदित्य चौधरी शुक्रवार की रात करीब 9 बजे अपने घेर से घर जा रहा था। रास्ते में आधा दर्जन लोगों ने उसे रोक लिया और जान से मारने की नीयत से प्रधान पुत्र पर फायरिंग कर दी।
प्रधान पुत्र किसी तरह जान बचाकर वहां से भागा और घटना की सूचना घर पर दी। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, लेकिन घण्टे भर बाद भी पुलिस मौके पर नही पहुंची। बाद में प्रधान पक्ष के दर्जनों लोग तहरीर लेकर थाने पहुंचे और आरोपियों को पकड़ने की मांग की।
इस बारे में बालैनी थाना प्रभारी नरेश कुमार का कहना है कि मामला संदिग्ध लग रहा है जांच की जा रही है।
Very fast