नमस्कार , दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभनन्दन है। साउथ एक्टर रवि तेजा ने आने वाली फिल्म का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है। दरअसल अभनेता ने अपनी आगामी फिल्म “सुंदरम मास्टर” की पहली छवि जारी कर दी है।
रवि तेजा हाल के दिनों में एक के बाद एक प्रोजेक्ट की घोषणा कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि रवि ने फिल्म के लिए निर्माता की भूमिका निभाई है, जिसमें वीवा वीडियो फेम हर्षा चेमुडु मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। वह आरटी टीमवर्क्स के तहत फिल्म का प्रबंधन कर रहे हैं।
Immensely pleased to announce our next in @RTTeamWorks 🤗
Here is the FUST LUK of #SM alias #SundaramMaster
Our boy @harshachemudu made it INTERNET to INTERNATIONAL @SudheerKurru @kalyansanthosh8 @itswetha14@NambuShalini @SricharanPakala @GOALDENMEDIA pic.twitter.com/zkuS4ZIRo0
— Ravi Teja (@RaviTeja_offl) June 22, 2023
फिल्म की फर्स्ट लुक शेयर करते हुए अभिनेता ने कहा कि यह फिल्म एक लड़के की कहानी है, जो इंटरनेट से इंटरनेशनल तक का सफर तय करता है। पोस्टर में एक गांव की कक्षा की तस्वीर दिखाई गई है, जिसमें बीच में शिक्षक और आसपास छात्र इकट्ठे हैं।
दृश्य से देखने पर लगता है कि फिल्म एक ऐसे शिक्षक के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसके पास अंग्रेजी में दक्षता नहीं है, लेकिन वह दूसरों को अंग्रेजी सिखाता है।
बता दें कि फिल्म ‘सुंदरम मास्टर’ पहली बार फिल्म निर्माता कल्याण संतोष के निर्देशन में बनाई जा रही है। हंसी-मजाक की सवारी कही जाने वाली यह परियोजना एक गांव की पृष्ठभूमि पर आधारित है।
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1