Monday, October 14, 2024
- Advertisement -

सीसीएसयू: पहली मेरिट से प्रवेश की तिथि समाप्त,18 को जारी होगी दूसरी मेरिट

  • कोरोना के चलते पिछड़े सत्र को पटरी पर लाने की कवायद
  • दो मेरिट से ही प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने की तैयारी

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: चौधरी चरण सिंह विवि व उससे संबंधित मेरठ व सहारनपुर मंडल के कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष में पहली मेरिट से प्रवेश प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। जिससे मेरठ और सहारनपुर मंडल में 46 हजार से अधिक दाखिले हो चुके है। स्नातक की पहली मेरिट से प्रवेश के लिए विवि की ओर से 16 अक्टूबर तक का समय दिया गया था।

कोविड को देखते हुए पहली बार कई कॉलेजों में आॅनलाइन दाखिले हो रहे है। पहली मेरिट से प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब विवि दूसरी मेरिट जारी करने की तैयारी में जुट गया है। जिसके बाद सोमवार यानि 18 अक्टूबर को विवि की ओर से दूसरी मेरिट जारी करने की बात कही जा रही है।

विवि की ओर से फिलहाल अब पहली मेरिट से प्रवेश का अब कोई मौका नहीं दिया जाएगा। कॉलेजों को अब दूसरी मेरिट का इंतजार है तो पहले से कुछ डाउन जा सकती है। कोरोना के चलते इस वर्ष विवि का सत्र पिछड़ चुका है। उसे पटरी पर लाने के लिए विवि केवल दो मेरिट में ही प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने की तैयारी में लगा हुआ है।

उसके बाद ओपन मेरिट से कॉलेज प्रवेश ले सकेंगे। मगर शुक्रवार की शाम विवि की ओर से स्नातक प्रथम वर्ष में पहली मेरिट से प्रवेश लेने की तिथि न बढ़ने से कुछ छात्र परेशान नजर आए। वहीं प्रवेश के आकड़ों पर गौर करे पहली मेरिट से बीए,बीकॉम में अधिक प्रवेश हुए है। जबकि बीएएसी में यह आकड़ा कम ही रहा है। प्रति कुलपति प्रो.वाई विमला का कहना है कि सोमवार को दूसरी मेरिट आ सकती है। उसके बाद ओपन मेरिट से प्रवेश होंगे।

कॉलेजों में प्रवेश का हाल

डीएन कॉलेज

    विषय सीट प्रवेश

  • बीकॉम 400 125
  • बीएएसी बॉयो 240 95
  • बीएएसी स्टेट 240 61
  • बीएएसी मैथ्स 160 04

मेरठ कॉलेज

विषय सीट प्रवेश

  • बीए 880 109
  • बीकॉम 480 21
  • एलएलबी 120 20
  • बीएएसी बॉयो 480 18
  • बीएएसी मैथ्स 480 41
  • बीएएसी स्टैट 79 02

एनएएस कॉलेज

विषय सीट प्रवेश

  • बीए 560 55
  • बीकॉम 240 10
  • बीएएसी मैथ्स 160 18
  • बीएएसी स्टैट 40 07

आरजी कॉलेज

विषय सीट प्रवेश

  • बीए 960 292
  • बीकॉम 240 110
  • बीएएसी बॉयो 240 91

इस्माईल कॉलेज

विषय सीट प्रवेश

  • बीए 640 246
  • बीकॉम 80 13
  • शहीद मंगलपांडे
  • बीए 220 53
  • बीकॉम 80 13
  • बीएससी बॉयो 80 17
  • बीएएसी मैथ्स 80 15
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Alia Bhatt: आलिया भट्ट ने किया चौंकाने वाला खुलासा, इस गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं अभिनेत्री

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bijnor News: फर्नीचर हाउस की दुकान में चोरी, नगर में मचा हड़कंप

जनवाणी संवाददाता | झालू: नगर में बीती रात्रि चोरों ने...
spot_imgspot_img