Friday, July 11, 2025
- Advertisement -

धर्मांतरण मामले में पांच आरोपी गए जेल

  • एडीजी और आईजी पूरे मामले पर रखे हुए है नजर, शासन ने फिर मांगी रिपोर्ट

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के मंगतपुरम में धर्मांतरण के मामले में पुलिस ने जिन पांच लोगों को गिरफ्तार किया था उनको अदालत में पेश किया गया। जहां से उनको जेल भेज दिया गया। अब पुलिस दो मुख्य आरोपियों की तलाश में दबिशें दे रही है। खुफिया विभाग ने भी मंगतपुरम और ब्रह्मपुरी थाने में डेरा डाल दिया है। पुलिस तीन महिलाओं को पहले ही जेल भेज चुकी है। एडीजी और आईजी पूरे मामले पर नजर रखे हुए हैं। शासन ने इसे पूरे मामले की दोबारा रिपोर्ट मांगी है।

वहीं सीओ बृजेश सिंह ने बताया कि ब्रह्मपुरी पुलिस ने रविवार सुबह भी शिवा की तलाश में मंगत पुरम में दबिश दी थी। जांच के दौरान कुछ लोगों के नाम और सामने आए हैं। उनकी पूरी पड़ताल की जा रही है। धर्मांतरण का मामला तूल पकड़ने के बाद पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।

अभी तक आठ लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। एक नामजद शिवा और जांच के दौरान एक अनिल निवासी दिल्ली का नाम भी सामने आया है। पुलिस की कई टीमें ताबड़तोड़ दबिशें दे रही हैं। साथ ही इंटेलीजेंस और एलआईयू के टीम ही पड़ताल में जुटी नहीं है। मंगतपुरम में रहने वाले लोगों से जानकारी एकत्र की जा रही है।

13 26

वहीं थाना ब्रह्मपुरी पर अनिल पुत्र सरदार निवासी मवई थाना मवई फैजाबाद, बिनवा उर्फ बेनू पुत्र ललवा निवासी न्यौरा थाना मवई जनपद फैजाबाद, सरदार पुत्र ठेको उर्फ छोटेलाल, निक्कू पुत्र सियाराम और. बसन्त पुत्र सरदार निवासी ग्राम भौरा थाना मवई जनपद फैजाबाद को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने इनको कोर्ट में पेश किया जहां से उनको जेल भेज दिया गया।

वहीं रविवार को ख्ुाफिया विभाग की टीम ने लोगों से अलग-अलग तरीके से बात की तो महिलाओं ने एक स्वर में कहा कि उनसे बस यही कहा जाता था कि परमेश्वर के पास चलना है और उनके गीत ही गाना चाहिये। संजीदा ने बताया कि उसे लालच दिया गया था कि उसके बच्चों का भविष्य सुधार दिया जाएगा और पति को ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी। पिंकी ने कहा कि उससे महेश पास्टर बार-बार कहता था कि ईसाई धर्म स्वीकार कर लो घर बनाने के लिये पैसे भी दिये जाएंगे।

वहीं शासन को भेजी गई रिपोर्ट के बाद अब प्रतिदिन के डेवलपमेंट की रिपोर्ट भी भेजने को कहा गया है। इसके लिये अधिकारियों ने थाना पुलिस और सीओ ब्रह्मपुरी को निर्देशित कर दिया है। एडीजी राजीव सभरवाल और आईजी प्रवीण कुमार ने एसएसपी रोहित सिंह सजवाण से इस बारे में रिपोर्ट भी मांगी है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

July 2025 का नया Pixel Drop Update जारी, Pixel 9 Pro Users को मुफ्त Google AI Pro प्लान, Veo 3 तक पहुंच और कई...

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपक हार्दिक स्वागत और...

PM Modi पांच देशों की यात्रा के बाद स्वदेश लौटे, चार देशों से मिला सर्वोच्च नागरिक सम्मान

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने ऐतिहासिक...
spot_imgspot_img