Thursday, July 10, 2025
- Advertisement -

छात्रों की फ्री कोचिंग के लिय पांच लाख तय

  • एमटेक और बीजेएमसी की फीस निर्धारित, विवि की वित्त समिति ने लिये महत्वपूर्ण निर्णय

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में सोमवार को वित्त समिति की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। रोजगार की संभावनाओं को देखते हुए वित्त समिति ने प्लेसमेंट सेल के लिए पांच लाख का प्रावधान करने की मंजूरी दे दी है। जिसके तहत छात्रों की फ्री कोचिंग के लिए पांच लाख का बजट तय किया गया है।

इससे छात्र अब आईएएस, पीसीएस तथा नेट, जेआरएफ की फ्री कोचिंग के लिए मिलने वाले अवसर का फायदा उठा सकेंगे। वही वित्त समिति ने कोई और महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए तय किया कि अब विश्वविद्यालय का समस्त डाटा एक ही प्लेटफार्म पर रहेगा। जिसके इसके आईयूएमएस (इंटीग्रेटेड यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट सिस्टम) पर रहेगा। यह सिस्टम इसी सत्र से लागू किया जाएगा।

बैठक में तय किया गया कि वर्तमान सत्र से विश्वविद्यालय परिसर में कुछ नए पाठ्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। जिनकी फीस का निर्धारण किया गया। जिसमें सर छोटूराम इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में एमटैक इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन तथा कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग की फीस 70000 वार्षिक तथा प्रथम वर्ष में 5000 सुरक्षा धनराशि तय की गई। इसी प्रकार तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार स्कूल में संचालित नवीन पाठ्यक्रम में शिक्षण शुल्क बीएजेएमसी (आॅनर्स) में 30000 वार्षिक, पीजी डिप्लोमा इन वीडियो एडिटिंग में 35000 वार्षिक बेचलर इन सिनेमेटोग्राफी में 50,000 वार्षिक तथा बेचलर इन फिल्म एंड थियेटर स्टडीज में 50,000 वार्षिक करने का निर्णय लिया गया।

अन्य देय शिक्षण शुल्क के अतिरिक्त होंगे। बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला ने की। बैठक में प्रति कुलपति प्रो. वाई विमला, प्रो. नरेन्द्र विश्नोई, राजीव गुप्ता, कुलसचिव धीरेन्द्र कुमार, परीक्षा नियंत्रक डा. अश्वनी कुमार, वित्त अधिकारी सुशील कुमार तथा प्रो. प्रशांत कुमार आदि उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

उम्र बढ़ने के साथ खानपान में बदलवा जरूरी

सुनीता गाबावृद्धावस्था जीवन का एक ऐसा मोड़ है जिसका...

मसालों से भी होता है उपचारं

अनूप मिश्राप्रकृति ने हमें अनेक अमूल्य जड़ी-बूटियां एवं मसाले...

शिक्षित भी स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह

आधुनिक युग में चिकित्सा सेवा जरूर आधुनिक हो गई...

राष्ट्र सेवा

लीबिया के लिबलिस शहर के एक प्रमुख अस्पताल में...
spot_imgspot_img