जनवाणी संवाददाता
नजीबाबाद: श्री दिगम्बर जैन पंचायती मंदिर में आयोजित दशलक्षण पर्व पर छठवें दिन उत्तम संयम धर्म का पर्व मनाया गया। इस अवसर पर जैन श्रद्धालुओं ने श्री दिगम्बर जैन पंचायती एवं श्री दिगम्बर जैन सरजायती मंदिरों में पूजन पाठ किया। बुधवार को श्री दिगम्बर जैन पंचायती मंदिर में प्रात: श्री जी का सामूहिक अभिषेक किया गया।
पूरी खबर को पढ़े जनवाणी
एजेंट गुप्ता जी 9639005146