नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब ने साल 2020 में शॉर्ट वीडियो की बढ़ती लोकप्रियता और क्रिएटर्स की प्राथमिकता को ध्यान में रखते हुए यूट्यूब शॉर्ट्स लॉन्च किया था। वहीं, आज यह कंटेंट क्रिएटर्स के लिए एक करियर बन चुका है। दरअसल,शार्ट्स तेजी से वायरल होते हैं और इनके व्यूज नियमित वीडियो की तुलना में अधिक होते हैं। तो यदि आप भी यूट्यूब शॉर्ट्स बनाने की योजना बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।
नए एक्सपेरिमेंट करके देखना चाहिए
यूजर्स को अपने शॉर्ट्स को ज्यादा मजेदार बनाने के लिए नए नए इफेक्ट और स्टिकर के साथ एक्सपेरिमेंट करके भी देखना चाहिए। इससे सब्सक्राइबर्स को नए और अलग तरीके से कंटेंट देखने मिलता है और हो सकता है उन्हें नया प्रयोग पसंद आए। उदाहरण के लिए क्रिएटर्स अपने सब्सक्राइबर्स के साथ Q&A सेशन वाले शॉर्ट्स अपलोड कर सकते हैं। जिससे उनके साथ बातचीत करने का मौका मिले।
वहीं आप किसी तरह का पोल भी चला सकते हैं जो आपके फॉलोअर्स की राय जानने में मदद कर सकता है। साथ ही शॉर्ट के साथ कमेंट का जवाब देने की क्षमता के साथ, आप आसानी से उस व्यक्ति को बता सकते हैं जिसने आपको कंटेंट क्रिएट करने की प्रेरणा दी है।
ये हैं इसके फिचर्स
आप कंटेंट चुनाव और फीडबैक के लिए यूजर्स से बात भी कर सकते हैं। इसके लिए सबसे सही जरिया होता है कमेंट बॉक्स। आप अपने वीडियो या शॉर्ट्स पर अपने व्यूअर्स की राय और फीडबैक जरूर लेते रहें। इससे आपको आगामी शॉर्ट्स बनाने और कंटेंट का चुनाव करने में मदद मिलेगी, साथ ही आप व्यूअर्स की पसंद के हिसाब से अपने कंटेंट में बदलाव भी कर सकते हैं। आप व्यूअर्स की कमेंट का जवाब भी जरूर दें, इससे व्यूअर्स और आपके बीच का मजबूत जुड़ाव होगा।
अपने क्रिएशन को बनाएं आसान
अन्य शॉर्ट्स क्रिएटर्स से प्रेरित होने का इससे बेहतर तरीका क्या हो सकता है? जब भी प्रेरणा आपके फीड पर आती है तो हम एक नई सुविधा के साथ शॉर्ट्स के साथ यूट्यूब पर क्रिएट कर सकते हैं। यह आपके द्वारा रीमिक्स किए जा रहे शॉर्ट से ऑडियो और इफेक्ट को ऑटोमेटिक रूप से बंडल करता है।
शॉर्ट्स प्लेयर से रीमिक्स बटन पर टैप करें और “साउंड का उपयोग करें” पर क्लिक करें। यूट्यूब आपके द्वारा अभी देखे गए शॉर्ट से वही ऑडियो टाइम स्टैम्प ऑटोमेटिक रूप से सामने लाएगा और क्रिएशन सुझाव के जैसे इफेक्ट भी ला देगा। आप इसे कभी भी मिक्स एंड मैच करके अपलोड कर सकते हैं।
एडिटिंग बेहद मायने रखती है
शॉर्ट्स में वीडियो की क्वालिटी और उसकी एडिटिंग बेहद मायने रखती है। जब आप एक अच्छे विषय को यूट्यूब शॉर्ट्स के लिए चुन चुके हैं, तो अब आपको अपने शॉर्ट्स की क्वालिटी और इफेक्ट्स पर भी ध्यान देना है। शॉर्ट्स में एडिटिंग के समय अच्छे इफेक्ट्स का इस्तेमाल जरूर करें।