- 20 सालों से कब्जाई भूमि पर उगाई गई थी फसल
जनवाणी ब्यूरो |
शामली: वन विभाग की भूमि पर कब्जा कर फसल उगाए जाने की शिकायत के बाद जिलाधिकारी के आदेश पर नायब तहसीलदार के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम ने भूमि को कब्जा मुक्त करा दिया। 20 सालों से इस भूमि पर कब्जा कर फसल उगाई जा रही थी।
कैराना क्षेत्र के गांव दभेडी खुर्द निवासी भारतीय किसान यूनियन के जिला सचिव असजद ने पिछले दिनों संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी जसजीत कौर को शिकायती पत्र दिया था। इसके अलावा उन्होंने मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत की थी। जिसमें बताया गया था कि तहसील क्षेत्र के गांव दभेडी खुर्द में कुछ ग्रामीणों ने वन विभाग की 19 बीघा भूमि पर करीब 20 साल से अवैध कब्जा कर रखा है।
जिस पर अवैध कब्जाधारियों ने कब्जा कर फसल उगा रखी हैं। शिकायती पत्र में बताया गया था कि उक्त जमीन का खसरा नंबर स्थानीय कृषकों की भूमि से सटा हुआ हैं। जिस कारण स्थिति स्पष्ट नहीं हो पा रही हैं। रविवार को नायब तहसीलदार प्रशांत कुमार के नेतृत्व में कानूनगो व लेखपाल की टीम गांव में पहुंची तथा भूमि की पैमाइश कराते हुए निशानदेही की गई।
जिसके बाद वन विभाग की टीम ने जमीन के चारों ओर खाई खोदकर जमीन को कब्जा मुक्त करा दिया। वन क्षेत्राधिकारी विष्णु कुमार ने बताया कि गांव दभेडी खुर्द में वन विभाग की करीब 19 बीघा भूमि पर 15-20 साल से अवैध कब्जा कर रखा था। प्रशासन की टीम के साथ जाकर जमीन को कब्जा मुक्त कराया है तथा जमीन के चारों ओर खाई खुदवा कर जमीन को वन विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया है।