- किठौर के शौल्दा गांव का मामला
- देर शाम एक कुएं में तेंदुआ गिरे होने की मिली थी सूचना
जनवाणी संवाददाता |
किठौर: शौल्दा (मुरादपुर) के जंगल में बागड़पुर मार्ग स्थित पुराने कुए में तेंदुआ पड़ा होने की सूचना पर वनाधिकारियों और पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस और वनटीम मौके पर पहुंची और ग्रामींणों की भीड़ को हटाकर एक घंटे के रेस्क्यू के बाद फिशिंग कैट को कब्जे में लेकर रवाना हो गई।
शनिवार देर शाम करीब 8:15 बजे डीएफओ राजेश कुमार को पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि किठौर थानाक्षेत्र के शौल्दा (मुरादपुर) गांव के जंगल में बागड़पुर मार्ग स्थित सुभाष पुत्र बीरसिंह के ठप पड़े कुएं में तेंदुआ पड़ा है। जो बार-बार गुरार्ते हुए बाहर निकलने की कोशिश कर रहा है। जिस पर वनाधिकारियों और पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया।
इंस्पेक्टर किठौर विनय कुमार व रेंजर जगन्नाथ कश्यप पुलिस व वनटीम के साथ मौके पर पहुंचे और कुएं की घेराबंदी कर पूर्ण सतर्कता से रेस्क्यू आरंभ किया। इस दौरान पता चला कि कुएं में गिरा जानवर तेंदुआ नही फिशिंग कैट (जंगली बिल्ली) है।
जिसके बाद टीम और घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों की भीड़ ने राहत की सांस ली। बहरहाल एक घंटा चले रेस्क्यू में जंगली बिल्ली को जाल के जरिये पकड़कर वनटीम अपने गंतव्य को रवाना हो गई। रेंजर ने बताया कि रेस्क्यू सफल रहा। तेंदुआ नहीं कुए में जंगली बिल्ली थी जो पकड़ ली गई है।
वन रेंज में छोड़ेंगे फिशिंग कैट
रेंजर जगन्नाथ कश्यप ने बताया कि रेस्क्यू आपरेशन में वन चौकीदार तेजपाल ने सूझबूझ से काम लेते हुए जंगली बिल्ली को सुरक्षित पकड़ लिया। बताया कि पकड़ी गई फिशिंग कैट को वन रेंज परीक्षितगढ़ में छोड़ दिया जाएगा।